Ather, TVS से Yamaha तक, आ रहे हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इनकी रेंज-बैटरी और स्मार्ट फीचर्स

देश में फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है. देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी नई पेशकशों को लेकर एक्टिव होती दिख रही हैं. आने वाले महीनों में Ather और Kinetic जैसी EV ब्रांड्स के साथ-साथ Yamaha, Suzuki और TVS जैसी निर्माता कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करेंगी.

इलेक्ट्रिक स्कूटी Image Credit: money9live.com

Upcoming Electric Scooters India: जैसे-जैसे देश में फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी नई पेशकशों को लेकर एक्टिव होती दिख रही हैं. आने वाले महीनों में Ather और Kinetic जैसी EV ब्रांड्स के साथ-साथ Yamaha, Suzuki और TVS जैसी निर्माता कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करेंगी. आइए जानते हैं पांच ऐसे आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

Suzuki e-Access

Suzuki का बहुप्रतीक्षित e-Access स्कूटर जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo में पेश किया गया था. इसकी मीडिया टेस्ट राइड्स हो चुकी हैं और मई 2025 से गुरुग्राम स्थित प्लांट में इसका सीरियल प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है. इसमें 3.07 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में करीब 95 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके मुख्य फीचर्स में फास्ट चार्जिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, 12-इंच व्हील्स, ऑल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ से लैस TFT LCD डिस्प्ले, 2A USB स्मार्टफोन चार्जर और साइड स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम शामिल हैं.


TVS Orbiter

TVS मोटर कंपनी एक नया बजट ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे संभवतः TVS Orbiter नाम दिया जाएगा. यह मौजूदा iQube से नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है. यह स्कूटर iQube के एंट्री वर्जन से 2.2 kWh बैटरी और Bosch का हब-माउंटेड मोटर साझा कर सकता है. इसकी रेंज 75 से 80 किमी के बीच और टॉप स्पीड लगभग 70 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है.

Kinetic DX

Kinetic DX आने वाले महीनें में लॉन्च होगी, जो पुराने दौर का पॉपुलर स्कूटर अब इलेक्ट्रिक अवतार में लौटेगा.
इस स्कूटर की लॉन्चिंग दिवाली 2025 से पहले हो सकती है. यह TFT डिस्प्ले, IoT आधारित स्मार्ट फीचर्स और Jio Things के साथ मिलकर तैयार किया गया डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश करेगा. साथ ही, इसमें मल्टीपल बैटरी ऑप्शन और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.

Yamaha RY01

Yamaha अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर RY01 को भारत में 2025 के आखिरी या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इसे बेंगलुरु की स्टार्टअप River ने विकसित किया है और यह River Indie पर आधारित होगा. हाल ही में इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें इसके डिजाइन एलिमेंट्स River Indie से मिलते-जुलते नज़र आए. इसमें 4 kWh बैटरी दी जा सकती है जो करीब 100 किमी की रेंज देगी. यह परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड मॉडल होगा और इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

Ather EL

Ather Energy जल्द ही एक नया अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी. इस सेगमेंट में कंपनी का यह पहला स्कूटर होगा. Ather का नया EL प्लेटफॉर्म 30 अगस्त 2025 को होने वाले Ather Community Day के तीसरे संस्करण में पेश किया जाएगा, जहां कंपनी इसके कई कॉन्सेप्ट मॉडल्स भी दिखाएगी.

इसे भी पढ़ें- TVS ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, ₹2.75 लाख में मिल रहा कस्टमाइज करवाने का मौका; जानें क्या हैं नए फीचर्स