नंबर प्लेट के रंगों का राज: सफेद, पीली, हरी… जानिए किस रंग का क्या है मतलब
क्या आपने कभी सोचा है कि गाड़ियों की नंबर प्लेट अलग-अलग रंगों की क्यों होती हैं? भारत में वाहन नंबर प्लेट के रंग क्या संकेत देते हैं. सफेद, पीली, हरी, लाल, नीली और काली नंबर प्लेट के पीछे छिपे मतलब को आसान भाषा में समझते है. जानिए निजी, कमर्शियल, इलेक्ट्रिक, राजनयिक और टेस्टिंग वाहनों की पहचान रंगों के आधार पर कैसे की जाती है.

Vehicle number plate colors: आप जब भी सड़कों पर निकलते हैं, तो कई रंगों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां आपको दिखाई देती हैं. कभी सफेद, कभी पीली, तो कभी हरी. लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर इन गाड़ियों की नंबर प्लेट अलग-अलग रंगों की क्यों होती है. दरअसल, इन रंगों के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं. यदि आपको इनके मायने मालूम हों, तो आप दूर से ही पहचान सकते हैं कि कौन-सी गाड़ी किस उद्देश्य से चल रही है. तो आइए जानते हैं कि कितने प्रकार की नंबर प्लेट होती हैं और उनका क्या अर्थ होता है.
सफेद
सड़कों पर सबसे अधिक दिखाई देने वाली गाड़ियां वे होती हैं, जिनकी नंबर प्लेट सफेद रंग की होती है. ये निजी वाहन होते हैं, इसीलिए इनकी नंबर प्लेट सफेद होती है. यदि आप कोई नई गाड़ी खरीदते हैं, तो उसमें भी सफेद रंग की नंबर प्लेट ही लगती है.
पीली
पीली नंबर प्लेट कमर्शियल गाड़ियों की होती है. इसमें टैक्सी, बस और ट्रक आदि शामिल होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि कैब की नंबर प्लेट पीली होती है. ये गाड़ियां व्यवसायिक कार्यों में इस्तेमाल की जाती हैं, इसलिए इनकी नंबर प्लेट पीली होती है.
हरी
आज भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग अब अधिक से अधिक ईवी की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में अगर किसी गाड़ी की नंबर प्लेट हरी हो, तो समझ लीजिए कि वह एक इलेक्ट्रिक वाहन है.
लाल
लाल नंबर प्लेट वाली गाड़ियां बहुत कम दिखाई देती हैं. ऐसी प्लेटें भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती हैं. इन प्लेटों पर नंबर के स्थान पर अशोक चिह्न होता है. इसके अलावा लाल रंग की नंबर प्लेट उन गाड़ियों पर भी लगाई जाती है, जिन्हें कंपनियां टेस्टिंग के उद्देश्य से सड़क पर उतारती हैं. हालांकि, यह अस्थायी होती है.
नीली
जब भी आपको नीली नंबर प्लेट वाली गाड़ी दिखे, तो समझ जाइए कि यह किसी राजनयिक (Diplomat) की गाड़ी है. नीली नंबर प्लेट का उपयोग सिर्फ विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है.
यह भी पढ़ें: पहली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहे हैं आप? बैटरी से लेकर मेंटेनेंस तक इन बातों का रखें ध्यान
काली
काली नंबर प्लेट उन कमर्शियल गाड़ियों पर लगाई जाती है, जिन्हें किराए पर दिया जाता है. रेंटल कारों में काली नंबर प्लेट होती है, जिस पर पीले रंग से नंबर लिखा होता है. तो अब जब भी आपको अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट दिखे, तो आप समझ जाएंगे कि वह गाड़ी किस श्रेणी की है और उसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा है.
Latest Stories

Vinfast VF 7 vs Mahindra BE9: डिजाइन और फीचर्स में दोनों लाजवाब, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन दमदार?

Bigg Boss 19: ये है गौरव खन्ना और तान्या मित्तल के लग्जरी कार कलेक्शन, जानें किसका गैराज है दमदार

सही RPM पर कार चलाने के बाद भी गिर रहा माइलेज, जानिए क्या हो सकते हैं कारण
