पहली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहे हैं आप? बैटरी से लेकर मेंटेनेंस तक इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप पहली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो बैटरी रेंज, चार्जिंग सुविधा, सब्सिडी, मेंटेनेंस कॉस्ट और सर्विस नेटवर्क जैसी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. EV बाइक की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर सही जानकारी लेने से भविष्य में परेशानी से बचा जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं वह सब कुछ जो एक समझदार खरीदार को पता होना चाहिए.

EV bike guide: इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती लोकप्रियता के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन पेट्रोल बाइक्स से अलग होने के कारण इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है. यदि आप भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे दी गई बातें आपके लिए उपयोगी साबित होंगी. आइए जानते हैं, इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बैटरी रेंज और रिचार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
ईवी बाइक का सबसे महत्वपूर्ण पहलू उसकी बैटरी रेंज होती है. कंपनी द्वारा बताई गई क्लेम्ड रेंज और वास्तविक में मिलने वाली रेंज में अंतर हो सकता है. ट्रैफिक और रोड कंडीशन के अनुसार रेंज में गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, अपने क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन्स की उपलब्धता की जांच अवश्य करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास चार्जिंग की उचित सुविधा है या नहीं.
बैटरी लाइफ और रिप्लेसमेंट कॉस्ट
ईवी मोटरसाइकिल में बैटरी सबसे अहम हिस्सा होती है. सामान्यतः लिथियम-आयन बैटरी की आयु 3-5 वर्ष या 50,000-80,000 किमी तक हो सकती है. बैटरी खराब होने की स्थिति में उसकी रिप्लेसमेंट कॉस्ट काफी अधिक (20,000-50,000 रुपये) हो सकती है. इसलिए खरीदारी से पहले बैटरी की वारंटी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) के बारे में पूरी जानकारी ले लें.
सब्सिडी पर रखें नजर
कई राज्य सरकारें ईवी बाइक्स पर सब्सिडी देती हैं, साथ ही केंद्र सरकार की कुछ स्कीमें भी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाकर आप बाइक की कुल लागत कम कर सकते हैं. इसलिए खरीदारी से पहले यह अवश्य देखें कि आपको कौन-कौन सी सब्सिडी मिल सकती है.
परफॉर्मेंस और स्पीड
ईवी बाइक्स की टॉप स्पीड और एक्सीलरेशन पेट्रोल बाइक्स से अलग होता है. यदि आप हाईवे या लंबी दूरी की यात्रा के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं, तो उसकी मोटर पावर (kW में) और स्पीड कैपेबिलिटी की जांच जरूर करें.
यह भी पढ़ें: टेस्ला की रफ्तार पर ब्रेक, मस्क को लगा झटका, आधी रह गई बिक्री
सर्विस और मेंटेनेंस
ईवी बाइक्स की मेंटेनेंस कॉस्ट पेट्रोल बाइक्स की तुलना में कम होती है, लेकिन सर्विस सेंटर की उपलब्धता को नजरअंदाज न करें. कुछ नई कंपनियों का सर्विस नेटवर्क सीमित हो सकता है. इसलिए खरीदारी से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में बाइक की सर्विस और मेंटेनेंस की सुविधा आसानी से उपलब्ध है या नहीं.
Latest Stories

नंबर प्लेट के रंगों का राज: सफेद, पीली, हरी… जानिए किस रंग का क्या है मतलब

टेस्ला की रफ्तार पर ब्रेक, मस्क को लगा झटका, आधी रह गई बिक्री

अपनी बाइक को मानसून प्रूफ रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, रहेंगे सुरक्षित और बचेंगे पैसे
