Vespa ने लॉन्च किया नया स्कूटर, डिजाइन ऐसी की देखते ही कर लेंगे पसंद; जानिए कितनी है कीमत

Vespa ने नया स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,32,500 लाख रुपये से शुरू होती है. फिलहाल, कंपनी ने केवल 125cc लाइनअप लॉन्च किया है और बाद में 150cc रेंज पेश करेगी.ये 25 फरवरी से डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इसका लूक बेहद ही शानदार है और पहली नजर में ही पसंद आ सकती है.

वेस्पा ने लॉन्च किया नया स्कूटर Image Credit: Vespa

Vespa ने भारतीय कस्टमर्स के लिए नया स्कूटर लॉन्च किया है, जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने भारत के लिए नया 125cc पोर्टफोलियो लॉन्च किया है, जो चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,32,500 रुपये से शुरू होती है. वेस्पा ट्रिम की कीमत 1,32,500 रुपये है, वहीं वेस्पा एस टेक की एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है. नया स्कूटर 25 फरवरी से डीलरशिप पर उपलब्ध होगा. लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने कहा कि भारत में वेस्पा के नए युग की शुरुआत हो रही है.

Vespa 125: फीचर्स और वेरिएंट

Vespa ने इंजन और डिजाइन में कुछ अपडेट किए हैं. फिलहाल, कंपनी ने केवल 125cc लाइनअप लॉन्च किया है और बाद में 150cc रेंज पेश करेगी. एंट्री-लेवल वेरिएंट सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें वर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अज़ुरो प्रोवेन्जा, ब्लू और पर्ल व्हाइट-ऑरेंज शामिल हैं.

वेस्पा एस वेरिएंट की कीमत 1.36 लाख रुपये है और यह आठ अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें वर्डे एम्बिजियोसो (मैट), ओरो, पर्ल व्हाइट, नेरो ब्लैक (मैट), जियालो येलो (मैट), अरैन्सियो इंपल्सिवो, रेड और पर्ल व्हाइट-ब्लैक शामिल हैं. इसके अलावा, टेक और एस टेक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.92 लाख रुपये और 1.96 लाख रुपये है.

टेक रेंज में 5 इंच का टीएफटी डिजिटल डैशबोर्ड, ब्लूटूथ, नेविगेशन और सभी एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यह स्पेशल एडिशन – काला, एनर्जिको ब्लू और ग्रिगियो ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. एस टेक वेरिएंट में नीरो ब्लैक (मैट) और पर्ल व्हाइट पेंट स्कीम दी गई है.

यह भी पढ़ें: Quality Power IPO: 858.70 करोड़ रुपये का IPO, 14 फरवरी से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका; जानें क्या करती है कंपनी

Vespa 125: इंजन

नई वेस्पा में 125cc सिंगल-सिलेंडर पावरट्रेन है, जो 7100rpm पर 9.38 bhp और 5600rpm पर 10.1Nm का आउटपुट देता है. इसकी डाइमेंशन:

  • लंबाई: 1170 mm
  • चौड़ाई: 690 mm
  • व्हीलबेस: 1290 mm
  • सीट की ऊंचाई: 770 mm