Victoris vs Grand Vitara vs Brezza: मारुति की तीनों कारों में से कौन देती है ज्यादा माइलेज? जानें सब कुछ

मारुति ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV विक्टोरिस लॉन्च की है. यह SUV ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच में आती है. ब्रेजा एक सब-4 मीटर SUV है, इसलिए यह लंबाई और व्हीलबेस में सबसे छोटी है. तीनों गाड़ियों की चौड़ाई लगभग एक जैसी है. ऊंचाई में ब्रेजा सबसे ज्यादा है, फिर विक्टोरिस और आखिर में ग्रैंड विटारा. बूट स्पेस की जानकारी अभी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आइए, हम आपको तीनों कारों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस रेंज के बारे में विस्तार से जानते है.

Victoris vs Grand Vitara vs Brezza Image Credit: Money 9 Live

Victoris vs Grand Vitara vs Brezza: मारुति ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV विक्टोरिस लॉन्च की है. यह SUV ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच में आती है. ब्रेजा सबसे सस्ती है क्योंकि यह सबसे छोटी SUV है. वहीं विक्टोरिस की कीमत ग्रैंड विटारा से थोड़ी कम हो सकती है, क्योंकि इसे मारुति की Arena डीलरशिप पर बेचा जाएगा. ग्रैंड विटारा की कीमत सबसे ज्यादा है. ऐसे में आइए, हम आपको तीनों कारों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, प्राइस रेंज समेत सभी पैरामीटर्स का विस्तार से कंपेरिजन करके बताते हैं.

कीमत

  • मारुति विक्टोरिस: कीमत (अनुमानित) 9.75 लाख से 20 लाख रुपये.
  • मारुति ग्रैंड विटारा: कीमत 11.42 लाख से 20.68 लाख रुपये.
  • मारुति ब्रेजा: कीमत 8.69 लाख से 14.14 लाख रुपये.

साइज और स्पेस

ब्रेजा एक सब-4 मीटर SUV है, इसलिए यह लंबाई और व्हीलबेस में सबसे छोटी है. तीनों गाड़ियों की चौड़ाई लगभग एक जैसी है. ऊंचाई में ब्रेजा सबसे ज्यादा है, फिर विक्टोरिस और आखिर में ग्रैंड विटारा. बूट स्पेस की जानकारी अभी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है. लेकिन विक्टोरिस में CNG टैंक गाड़ी के नीचे है, जिससे बूट में ज्यादा जगह बचती है. ब्रेजा और ग्रैंड विटारा में CNG टैंक बूट में ही रहता है, जिससे सामान रखने की जगह कम हो जाती है.

Maruti VictorisMaruti Grand VitaraMaruti Brezza
लंबाईसबसे लंबी – 4360 mmथोड़ी छोटी – 4345 mmसबसे छोटी – 3995 mm
चौड़ाई1795 mm1795 mmसबसे कम – 1790 mm
ऊंचाई1655 mmसबसे कम – 1645 mmसबसे ऊंची – 1685 mm
व्हीलबेस2600 mm2600 mmसबसे छोटा – 2500 mm

इंजन और परफॉर्मेंस

तीनों गाड़ियों में एक जैसा माइल्ड-हाइब्रिड और CNG इंजन मिलता है और इनका परफॉर्मेंस भी एक समान है. लेकिन विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का ऑप्शन है, जो ब्रेजा में नहीं मिलता. विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में एक स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन भी है, जो सबसे ज्यादा पावरफुल है. यह इंजन ना सिर्फ ताकतवर है, बल्कि सबसे ज्यादा माइलेज भी देता है. खासकर विक्टोरिस में यह इंजन सबसे ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट है. CNG में भी विक्टोरिस का इंजन सबसे ज्यादा माइलेज देता है.

Maruti VictorisMaruti Grand VitaraMaruti Brezza
इंजन (Engine)1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल / 1.5 लीटर पेट्रोल + CNG
पावर (Power)103 PS116 PS103 PS / 88 PS (CNG)
टॉर्क (Torque)139 Nm141 Nm139 Nm / 121.5 Nm (CNG)
गियरबॉक्स (Transmission)5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिकe-CVT (ऑटोमैटिक)5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइव (Drivetrain)FWD / AWD (केवल AT में)FWDFWD

फीचर्स

विक्टोरिस में कई खास फीचर्स हैं, जो इसे ग्रैंड विटारा से बेहतर बनाते हैं. इसमें फ्रंट फॉग लैंप, डुअल-टोन केबिन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन, 8-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स हैं. ये फीचर्स इसे प्रीमियम फील देते हैं. वहीं ग्रैंड विटारा में भी अच्छे फीचर्स हैं, जैसे वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और AWD टेरेन मोड्स, जो इसे ब्रेजा से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं. लेकिन इसमें विक्टोरिस जैसे ADAS फीचर्स नहीं हैं. ब्रेजा में बेसिक फीचर्स हैं, जैसे कूल्ड ग्लवबॉक्स, सिंगल-पैन सनरूफ और 9-इंच अर्कामिस साउंड सिस्टम. लेकिन इसमें विक्टोरिस जैसे बड़े अलॉय व्हील, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स की कमी है.

फीचरMaruti VictorisMaruti Grand VitaraMaruti Brezza
बाहरी डिज़ाइन (Exterior)LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRL, फ्रंट LED फॉग लाइट, कनेक्टेड LED टेल लाइट, 17-इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल, स्किड प्लेट, रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीनाLED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRL, कनेक्टेड LED टेल लाइट, 17-इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल, स्किड प्लेट, रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीनाLED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRL, LED फॉग लाइट, LED टेल लाइट, 16-इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल, स्किड प्लेट, रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना
इंटीरियर (Interior)ब्लैक+ऑफ-व्हाइट थीम, लेदर सीट, लेदर स्टीयरिंग, 64-कलर लाइट, ग्लव बॉक्स, फुटवेल लाइट, आर्मरेस्ट आगे-पीछेब्लैक+ब्रॉन्ज थीम, लेदर सीट, लेदर स्टीयरिंग, ग्लव बॉक्स, फुटवेल लाइट, आर्मरेस्ट आगे-पीछेब्लैक+ब्रॉन्ज डैशबोर्ड, फैब्रिक सीट, लेदर स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइट, फुटवेल लाइट, आर्मरेस्ट आगे-पीछे
आराम और सुविधा (Comfort & Convenience)10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटो AC, वेंटिलेटेड सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, HUD डिस्प्ले, एयर प्यूरिफायर, ORVM ऑटो फोल्ड, क्रूज़ कंट्रोल, 4 ड्राइव मोड, 360 कैमरा, पैडल शिफ्टर, 60:40 सीट फोल्ड, कीलेस एंट्री7-इंच डिस्प्ले, ऑटो AC, वेंटिलेटेड सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, HUD डिस्प्ले, एयर प्यूरिफायर, ORVM ऑटो फोल्ड, क्रूज़ कंट्रोल, 4 ड्राइव मोड, पैडल शिफ्टर, 60:40 सीट फोल्ड, कीलेस एंट्रीएनालॉग क्लस्टर+MID, ऑटो AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जर, USB पोर्ट (Type A, C), HUD डिस्प्ले, कूल्ड ग्लव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक ORVM, पैडल शिफ्टर
इंफोटेनमेंट (Infotainment)10.1-इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर इन्फिनिटी + सबवूफर, डॉल्बी एटमॉस, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, कनेक्टेड कार, Alexa9-इंच स्क्रीन, 6-स्पीकर क्लैरियन सिस्टम, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, कनेक्टेड कार9-इंच स्क्रीन, 6-स्पीकर Arkamys ट्यून सिस्टम, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, कनेक्टेड कार
सुरक्षा (Safety)5-स्टार रेटिंग, 6 एयरबैग, ADAS, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड, हिल डिसेंट (AWD), 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 360 कैमरा, फ्रंट-रियर सेंसर, वॉशर-वाइपर, डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, TPMS, ISOFIX6 एयरबैग, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड, हिल डिसेंट (AWD), 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 360 कैमरा, फ्रंट-रियर सेंसर, वॉशर-वाइपर, डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, TPMS, ISOFIX6 एयरबैग, 360 कैमरा, ABS+EBD, ESP, रियर सेंसर, हिल होल्ड, ऑटो-डिम IRVM, TPMS, डिफॉगर, वॉशर-वाइपर, 3-पॉइंट बेल्ट, ISOFIX
सोर्स: Car Dekho

ये भी पढ़े: मारुति की नई Victoris की बुकिंग 11000 रुपये से शुरू, एरिना डीलरशिप से मिलेगी डिलीवरी, जानें कीमत