भारत में 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV को लाने की तैयारी में VinFast, भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहले किया था पेश
हाल में दिल्ली में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान कई कंपनियों ने नए मॉडल्स पेश किए थे. उसी दौरान एक वियतनामी कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार की पेशकश एक्सपो में की थी. अब वह कंपनी भारत में लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है.

VinFast 7 seater e-SUV in India: अगर आपको गाड़ियों का शौक है और हाल में दिल्ली में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के अपडेट्स लेते रहें होंगे तब आपने VinFast का नाम जरूर सुना होगा. यह एक वियतनामी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने वाली कंपनी है. एक्सपो में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था. कंपनी ने उसी वक्त कहा था कि इस साल के अंत तक वह भारतीय बाजार में आएगी.
उसी के साथ VinFast ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करने के लिए 500 मिलियन डॉलर निवेश करने की भी बात कही थी. अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक 7-सीटर गाड़ी को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है.
VinFast VF7 e-SUV की होगी लॉन्चिंग
कंपनी भारत में सबसे पहले VF7 e-SUV लेकर आएगी. यह ब्रांड प्रीमियम पेशकश है जिसके बाद और भी किफायती मॉडल पेश की जाएगी. VF7 एक 5 सीटर SUV है जिसका बाहरी हिस्सा काफी अलग होने का दावा किया जाता है. इसमें स्प्लिट हेडलैंप और कनेक्टेड DRL भी शामिल है. नए फीचर्स में मून रूफ, एक बड़ी टचस्क्रीन, ADAS और 19 इंच के अलॉय व्हील्स समेत कई दूसरे फीचर्स शामिल हैं. इसके पावरट्रेन में 73 kWh का बैटरी पैक भी शामिल है जिसका इस्तेमाल विदेश में किया जाता है.
ये मॉडल्स भी होंगे लॉन्च
कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. भारत में लॉन्च होने वाली विनफास्ट की पहली कार VF7 E-SUV होगी. उसके बाद VF6 और VF3 को भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी दो तरह की कारों का निर्माण करेगी. पहली राइट हैंड ड्राइव (RHD) भारत के ग्राहकों के लिए और लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) एक्सपोर्ट करने के लिए.

कब से शुरू होगी प्रोडक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले 3 महीने में यानी जुलाई तक प्रोडक्शन शुरू कर देगी. कंपनी का प्रोडक्शन यूनिट फिलहाल पूरा हो चुका है. मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को कम करने के लिए वह लोकल सप्लायर की तलाश भी कर रहा है ताकि कॉम्पटीटर कंपनी के तुलना में सही कीमत तय की जा सके. रिपोर्ट्स की माने तो इस मैन्युफैक्चरिंग हाउस की वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 50,000 यूनिट्स है. वहीं समय के साथ इस कैपेसिटी को बढ़ाकर 1.5 लाख यूनिट किया जाएगा.
Latest Stories

मारुति की नई SUV Victoris की कीमत आई सामने, जानें अलग-अलग वेरिएंट का प्राइस

अपडेटेड फीचर्स और नए कलर के साथ लॉन्च हुई Meteor 350, चार वेरिएंट में उपलब्ध, जानें कीमत

BMW S 1000 R हुई लॉन्च, 250 KM की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
