क्यों होती है गाड़ी ओवरहीट, ऐसे रखें ख्याल; नहीं होगा भारी नुकसान

गर्मियों में गाड़ी ओवरहीट होना आम समस्या है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है. जानिए गाड़ी ओवरहीट होने के प्रमुख कारण साथ ही जरूरी सुझाव. समय रहते सही उपाय अपनाकर आप अपनी गाड़ी को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं.

गाड़ी ओवरहीट समाधान Image Credit: Freepik.com

Car overheats: गर्मियों के दिनों में गाड़ियों में कई तरह की खराबियां देखने को मिलती हैं. इनमें सबसे आम समस्या होती है गाड़ी का ओवरहीट होना. अगर गाड़ी ओवरहीट हो जाए तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. जरूरत पड़ने पर मैकेनिक की मदद भी लेनी चाहिए. आइए जानते हैं कि गर्मियों में गाड़ी ओवरहीट होने पर क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि भविष्य में यह समस्या दोबारा न हो.

क्यों होता है ओवरहीट

आमतौर पर गाड़ी ओवरहीट होने के दो मुख्य कारण होते हैं. पहला, जब आप तेज गर्मी में गाड़ी चलाते हैं, तब यह समस्या हो सकती है. दूसरा कारण यह होता है कि गाड़ी को बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक चलाना. अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी ओवरहीट न हो तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

गाड़ी ओवरहीट होने पर क्या करें

अगर आपकी गाड़ी ओवरहीट हो जाती है तो सबसे पहले उसे किसी सुरक्षित जगह पर पार्क करें. इसके बाद गाड़ी रोककर इंजन बंद कर दें ताकि उसे ठंडा होने का समय मिल सके. इंजन को कम से कम 30 मिनट तक ठंडा होने दें. ध्यान रखें कि गर्म रेडिएटर कैप को गलती से भी न खोलें.

जब गाड़ी पूरी तरह ठंडी हो जाए तभी रेडिएटर कैप खोलें, क्योंकि गर्म रेडिएटर से निकलने वाला तरल पदार्थ आपको जला सकता है. इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो मैकेनिक को तुरंत दिखाएं ताकि समय रहते समस्या दूर की जा सके.

यह भी पढ़ें: TVS iQube की बढ़ी रेंज, कंपनी ने घटा दी कीमत; अब एक चार्ज में चलेगी इतने किमी

क्या सावधानी रखनी चाहिए

अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी ओवरहीट न हो तो लंबी यात्रा के दौरान समय-समय पर ब्रेक लें. अत्यधिक गर्मी में गाड़ी चलाने से बचें और गाड़ी को तेज धूप में पार्क न करें. नियमित रूप से गाड़ी की जांच करवाते रहें ताकि संभावित समस्याओं से बचा जा सके.

ध्यान रखें कि कूलेंट का लेवल कम न हो. इसके अलावा, रेडिएटर पर गंदगी जमा होने से कूलेंट को ठंडा करने में दिक्कत आ सकती है, इसलिए इसकी सफाई पर भी ध्यान दें.