क्या ठंड में आपकी कार से आ रही आवाज? सस्पेंशन नहीं, यहां है असली प्रॉब्लम; 2 मिनट में होगा इलाज
सर्दियों में आपकी कार से आने वाली आवाज अक्सर सस्पेंशन की नहीं बल्कि डोर रबर और हिंग्स की वजह से होती है. ठंड में रबर ड्राई होकर सख्त हो जाती है और गाड़ी उबड़-खाबड़ सड़क पर चलते समय बॉडी से टकराकर आवाज पैदा करती है. कई लोग इसे सस्पेंशन की समस्या समझकर महंगे पार्ट बदलवा देते हैं, जबकि असली कारण बेहद सरल होता है.
Car winter noise: ठंड में आपकी कार से अचानक आवाजें आने लगी हैं और आपको लग रहा है कि सस्पेंशन खराब हो गया है? रुक जाइए! पार्ट बदलने की जल्दबाजी आपको बेवजह हजारों रुपये का नुकसान करा सकती है. सर्दियों में यह समस्या बहुत आम है और अधिकतर लोग बिना वजह सस्पेंशन बदलवा बैठते हैं, जबकि असली कारण सस्पेंशन नहीं बल्कि कार के दरवाजों में लगी रबर और हिंग्स होते हैं. ठंड में ये रबर ड्राई होकर सख्त हो जाती हैं, जिसके चलते कार उबड़-खाबड़ सड़क पर चलती है तो दरवाजों के किनारे टकराकर अजीब आवाजें पैदा करती हैं.
ठंड में आवाजें क्यों बढ़ जाती हैं
सर्दियों में तापमान गिरने के साथ ही कार की डोर रबर सिकुड़कर कड़ी हो जाती है. ऐसे में जैसे ही गाड़ी खराब सड़क पर चलती है, रबर बॉडी के साथ घर्षण करती है और ठक-ठक जैसी आवाजें आने लगती हैं. यही नहीं, डोर हिंग्स यानी कब्जे भी ठंड में सूख जाते हैं, जिस वजह से धातु आपस में रगड़कर आवाज पैदा करती है.
कई कार मालिक इसे सस्पेंशन, बशिंग या स्टैब्लाइजर लिंक का शोर समझ लेते हैं और सीधे वर्कशॉप में जाकर महंगा पार्ट बदलवा देते हैं. लेकिन पार्ट बदलने के बावजूद आवाज ज्यों की त्यों बनी रहती है, क्योंकि समस्या वहीं थी ही नहीं.
2 मिनट में समाधान, बिना खर्च के होगा इलाज
यदि आपकी कार में भी ऐसी आवाजें आ रही हैं, तो आप कुछ तरीकों को अपनाकर इसका इलाज 2 मिनट में कर सकते हैं. सबसे पहले आपको गाड़ी का दरवाजा सामान्य तरीके से खोलना है. दोनों तरफ लगी डोर रबर पर सिलिकॉन स्प्रे हल्के हाथों से लगा दें.
अगर सिलिकॉन स्प्रे उपलब्ध नहीं है तो किसी साफ कपड़े पर हल्का सा इंजन ऑयल लगाकर रबर पर रगड़ दें. अब दरवाजे के हिंग्स (कब्जे) पर भी कुछ बूंदें ऑयल की डालकर हल्के हाथ से फैला दें. बस! कार की आवाज तुरंत बंद हो जाएगी. न कोई पार्ट खोलने की जरूरत, न कोई खर्च.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki e Vitara: 500 किमी से ज्यादा रेंज, 7 एयरबैग और 128kW मोटर; 2 दिसंबर को होगी लॉन्च
Latest Stories
Maruti Suzuki e Vitara: 500 किमी से ज्यादा रेंज, 7 एयरबैग और 128kW मोटर; 2 दिसंबर को होगी लॉन्च
7-सीटर फैमिली कार की तलाश? Triber से लेकर Ertiga तक… जानें कौन सी कार आपके बजट में फिट; देखें लिस्ट
ठंड में बढ़ जाता है ब्रेक्स ड्रैग, 99% लोगों को नहीं होती जानकारी; माइलेज और पिक-अप पर पड़ता है असर
