यामाहा ने लॉन्च की नई R15 M बाइक, जानें क्या होगा नया और कितनी होगी कीमत

यामाहा मोटर्स ने भारत में R15 M लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कार्बन फाइबर ट्रिम वैरिएंट में मिलता है जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. ग्राहक इसे यामाहा के ब्लू स्क्वायर शोरूम से खरीद सकते हैं.

यामाहा ने लॉन्च की नई बाइक Image Credit: @yamahamotorindia

यामाहा मोटर्स ने भारत में R15 M लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कार्बन फाइबर ट्रिम वैरिएंट में मिलता है जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. ग्राहक इसे यामाहा के ब्लू स्क्वायर शोरूम से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसी के साथ मेटैलिक ग्रे वैरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत कंपनी ने 1.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है.

क्या होगा नया?

कार्बन फाइबर पैटर्न, R1M के कार्बन बॉडी वर्क से प्रेरित है. इसकी बनावट वाटर डिपिंग टेक्नोलॉजी के जरिये की गई है. ग्राहकों को यह नया मॉडल फ्रंट काउल, साइड फेरिंग्स और रियर साइड पैनल लुक साथ मिलेगा. इसमें ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक के साथ नीले पहिये भी मिलेंगे. इससे इतर बाइक में नेविगेशन के फीचर भी मिलते हैं. टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ यामाहा के वाई कनेक्ट एप की मदद से राइडर को म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा मिलती है. इसके लिए राइडर को अपने स्मार्टफोन में एप्लिकेशन डाउनलोड कर के बाइक के साथ सिंक करना होगा. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी स्क्रीन की सुविधा भी शामिल की गई.

कैसी होगी इंजन?

यामाहा R15 में राइडर को 155 सीसी की लिक्विड-कूल्ड और सिंगल सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. बाइक में 6 स्पीड गियर-बॉक्स है जिससे स्लिप और असिस्ट क्लच और क्विकशिफ्टर भी है.

कंपनी चेयरमैन ने क्या कहा?

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने लॉन्चिंग के दौरान कहा, “यामाहा मोटरसाइकिल अपने शानदार परफार्मेंस, बेहतरीन स्पोर्टी डिजाइन के लिए जानी जाती है. 2008 में लॉन्च होने के बाद से ही R15 ने अपने क्लास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा भारत के कई ग्राहक को सुपरस्पोर्ट बाइक्स के आनंद लेने में सक्षम बनाया है.” उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि जो प्रीमियम बाइक का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं उन्हें R15 चलाकर खुशी मिलेगी. चिहाना ने आगे जोड़ा, “भारत के युवा ग्राहक हमारे अंतरराष्ट्रीय मॉडलों, टेक्नोलॉजी और स्टाइलिंग से अच्छी तरह परिचित हैं.