दिवाली पर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर कर सकते हैं विचार, माइलेज और लुक दोनों हैं दमदार
दिवाली आते ही प्रदूषण की समस्या बहुत आम हो जाती है. ऐसे में अगर आप इस प्रदूषण को कम करने में योगदान देना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहतर कोई विकल्प नहीं होगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर से एक तरफ पर्यावरण को फायदा होगा, वहीं दूसरी तरफ आपकी जेब पर भी कम बोझ पड़ेगा.

अगर आप दिल्ली और इसके आसपास रहते हैं, तो दिवाली के समय प्रदूषण की समस्या बहुत आम हो जाती है. इस त्यौहार के मौसम में प्रदूषण की वजह से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आप इस प्रदूषण से थोड़ी राहत पाना चाहते हैं और इसे कम करने में योगदान देना चाहते हैं, तो आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर विचार कर सकते हैं, जिनमें माइलेज और लुक दोनों ही जबरदस्त हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर से एक तरफ पर्यावरण को फायदा होगा, वहीं दूसरी तरफ आपकी जेब पर भी कम बोझ पड़ेगा.
ओला एस1 एक्स
ओला एस1 एक्स एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर चलती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे शहरों में चलाना आसान है और चार्जिंग की चिंता भी नहीं सताएगी. इसमें 2 KWH की बैटरी और 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं.
LXS G3.0
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप LXS G3.0 पर भी विचार कर सकते हैं. यह एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की रेंज देती है. इसमें 18 A चार्जर का उपयोग करके इसे सिर्फ 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इसमें बैटरी-एज़-ए-सर्विस की सुविधा है, जिससे प्रारंभिक लागत कम होती है.
एम्पीयर मैग्नस EX
अगर आप दिवाली के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो एम्पीयर मैग्नस EX एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 80-100 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसे आप कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं, और यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
LXS G2.0
इस दिवाली जब आप परिवार के साथ खुशियां मना रहे हों, तो इस अवसर पर इलेक्ट्रिक वाहन आपकी भविष्य की खुशियों के लिए मददगार हो सकते हैं. LXS G2.0 एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो आपकी खुशियों को बढ़ा सकता है. इसमें आपको 98 किलोमीटर की रेंज और एक मजबूत 2.3 kW बैटरी मिलती है.
Latest Stories

भारत में 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV को लाने की तैयारी में VinFast, भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहले किया था पेश

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कारों की कीमत, ये कंपनियां 3-4 फीसदी तक बढ़ाने वाली हैं दाम

GPS के जरिये अब ANPR कैमरे से कटेगा टोल टैक्स, जानें क्या है यह नया सिस्टम और कैसे करता है काम
