रविवार, 1 फरवरी को खुला रहेगा शेयर बाजार, जानें NSE-BSE पर ट्रेडिंग की टाइमिंग
1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट के चलते NSE और BSE रविवार को खुले रहेंगे. बाजार सुबह 9.15 से 3.30 बजे तक सामान्य समय में चलेगा. सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी. बजट डे पर आमतौर पर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
वैसे तो भारतीय शेयर बाजार हर महीने के सभी शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस बार 1 फरवरी 2026 को यह नियम लागू नहीं होगा. इसकी वजह है केंद्रीय बजट 2026, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार के दिन पेश करेंगी. बजट को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी और संभावित बाजार हलचल को देखते हुए NSE और BSE ने इस दिन विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित करने का फैसला किया है.
NSE-BSE ने जारी किया सर्कुलर
NSE और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने-अपने सर्कुलर में साफ किया है कि 1 फरवरी 2026 को शेयर बाजार सामान्य कारोबारी समय के अनुसार खुले रहेंगे. NSE के मुताबिक, इस दिन बाजार सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेगा. प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे शुरू होकर 9.08 बजे तक चलेगा.
स्मार्ट टूल्स से देश का बजट खुद बनाएं. तय करें किस सेक्टर में कितना होगा खर्च. बेहतर भविष्य के लिए यहां क्लिक करें.
कौन-कौन से सेगमेंट रहेंगे चालू
इस विशेष बजट ट्रेडिंग सत्र के दौरान सभी प्रमुख सेगमेंट में कारोबार होगा. इसमें इक्विटी मार्केट, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी मार्केट शामिल हैं. MCX समेत कमोडिटी एक्सचेंज भी सामान्य रूप से काम करेंगे. यह पहली बार नहीं है जब बजट के दिन बाजार खोला गया हो, लेकिन रविवार को बजट पेश होना एक दुर्लभ संयोग है. इससे पहले 1999 में रविवार को बजट पेश किया गया था. साल 2025 में भी बजट शनिवार को आया था और उस दिन बाजार खुले थे. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवां बजट पेश करेंगी.
इसे भी पढ़ें- खत्म हो गया चांदी का खेल! आज आई भारी गिरावट के बाद क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें- तुरंत बेचें या होल्ड करें
बजट से पहले 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 2026-27 पेश किया गया, जिसमें FY27 में GDP ग्रोथ 6.8 से 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में स्वदेशी और घरेलू उत्पादन को स्ट्रेटजी को सेंटर में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- एक दिन में ₹63000 सस्ती हुई चांदी, MCX पर 16% गिरा भाव; सोना भी धड़ाम, जानें कहां से आई बिकवाली
Latest Stories
Budget 2026 Date and Time: 1 फरवरी को बजट, यहां देखें लाइव; इनकम टैक्स, नौकरी से लेकर ये हैं बड़ी उम्मीदें
मोदी सरकार में किसान की जेब कितनी भरी? बजट से सिंचाई, MSP और लागत घटाने की मांग
Economic Survey 2026 Highlights: गिग वर्कर्स के लिए मिनिमम सैलरी, यूरिया के लिए कैश ट्रांसफर, कम हो मैन्युफैक्चरिंग लागत
