Aam Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण हिंदी में करें डाउनलोड, ये है पूरा प्रॉसेस, यहां देख सकते हैं लाइव

Aam Budget 2026-27 Date and PDF Download: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को यूनियन बजट पेश करेंगी, जिसे देशभर में लाइव देखा जाएगा. यह उनका लगातार 9वां बजट होगा और बजट भाषण की शुरुआत 11 बजे होगी. इस बजट भाषण को आप संसद टीवी, डीडी और यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं.

बजट 2026 Image Credit: money9live.com

Aam Budget 2026-27 Date and PDF Download: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार 9वां बजट होगा. बजट भाषण की शुरुआत 11 बजे होगी. पूरे देश की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं. लोगों को उम्मीद है कि बढ़ते जियोपॉलिटीकल टेंशन और अमेरिकी टैरिफ के बीच यह बजट देश को नई दिशा देगा. अब सवाल यह उठता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण हिंदी में कैसे डाउनलोड किया जा सकता है और इसे लाइव कहां देखा जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कहां देख सकते हैं और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

कहां देखें लाइव भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. ऐसे में यह बजट भाषण आप Sansad TV के YouTube चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा के LIVE फीड के जरिए कई भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा आप Money9 और TV9 हिंदी के YouTube चैनल पर भी बजट से जुड़ी कवरेज देख सकते हैं. यहां आपको एक्सपर्ट का विश्लेषण मिलेगा, जिससे बजट को बहुत ही सरल तरीके से समझने का मौका मिलेगा.

साथ ही आप बजट भाषण दूरदर्शन (DD) पर भी देख सकते हैं. बजट का लाइव वीडियो आधिकारिक Union Budget वेबसाइट indiabudget.gov.in और वित्त मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा आप प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के सोशल मीडिया चैनलों के जरिए भी लाइव देख सकते हैं.

कैसे होगा डाउनलोड

पिछले कुछ वर्षों से सरकार पेपरलेस बजट पेश कर रही है. ऐसे में आप बजट से जुड़े दस्तावेज आसानी से भारतीय बजट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आप बजट भाषण हिंदी में भी डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको Economy Survey और Budget Speech जैसे टैब मिलेंगे. बजट स्पीच पर क्लिक करने के बाद आपको बजट 2026-27 का विकल्प मिलेगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

AI टूल से देश का बजट खुद बनाएं. तय करें किस सेक्टर में कितना होगा खर्च. बेहतर भविष्य के लिए यहां क्लिक करें.

इन सेक्टर्स पर रहेगी नजर

Budget 2026 में कई ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है. सरकार इस बजट में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट, एमएसएमई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर पर फोकस कर सकती है. इसके अलावा टैक्सपेयर्स और स्टार्टअप को लेकर भी बजट से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: ‘यह बहुत अच्छा बजट होगा’, Budget 2026 से पहले बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जानें उन्होंने और क्या कहा