Adani, Ambuja सीमेंट्स विलय को NCLT से मिली हरी झंडी, बनेगी देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी

NCLT ने अडानी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय को मंजूरी दे दी है, जिससे अडानी ग्रुप भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गया है. यह विलय 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी माना जाएगा और इसके बाद ग्रुप की क्षमता FY2028 तक 140 MTPA तक पहुंच सकती है. इस विलय के जरिए अडानी ग्रुप की कारोबारी क्षमता बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी.

अडानी-अंबुजा सीमेंट्स के विलय को मंजूरी Image Credit: tv9 bharatvarsh

Adani-Ambuja Cements Merger: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने अडानी सीमेंटेशन के अंबुजा सीमेंट्स में विलय को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद अडानी ग्रुप का पूरा सीमेंट बिजनेस एक यूनिट के तहत आ जाएगा, जिससे कारोबारी क्षमता बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी. NCLT की अहमदाबाद बेंच ने 18 जुलाई को इस विलय योजना को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह विलय 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी माना जाएगा.

विलय का महत्व और इसके फायदे

अडानी ग्रुप ने जून 2024 में अपने सीमेंट बिजनेस को एकीकृत करने की योजना की घोषणा की थी. इसके तहत अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अडानी सीमेंटेशन का अंबुजा सीमेंट्स में विलय होगा. इस विलय के बाद अडानी एंटरप्राइजेज को अंबुजा सीमेंट्स के 8.7 मिलियन शेयर मिलेंगे.

NCLT ने अपने आदेश में कहा कि यह विलय दोनों कंपनियों के शेयरधारकों और लेनदारों के लिए फायदेमंद होगा. साथ ही, अंबुजा सीमेंट्स को SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों (BSE, NSE और Luxembourg Stock Exchange) के नियमों का पालन करना होगा. विलय के बाद अडानी सीमेंटेशन की सभी संपत्तियां और खनन पट्टे अंबुजा सीमेंट्स के पास आ जाएंगे.

अडानी ग्रुप का सीमेंट कारोबार

अडानी ग्रुप ने सितंबर 2022 में स्विस कंपनी Holcim से अंबुजा सीमेंट्स और ACC का अधिग्रहण करके सीमेंट क्षेत्र में कदम रखा था. इसके बाद ग्रुप ने कई अधिग्रहण करके अपनी क्षमता बढ़ाई है.विलय के बाद अंबुजा सीमेंट्स की क्षमता 100 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) से बढ़कर FY2026 तक 118 MTPA और FY2028 तक 140 MTPA हो जाएगी.

अडानी सीमेंटेशन के पास गुजरात के लाखपत में 275 मिलियन टन Limestone के भंडार वाली खदानों का पट्टा है, जिससे अंबुजा सीमेंट्स को कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

यह भी पढ़ें: इन 5 स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर हो गए हैं सस्ते, PE Ratio 5 साल के औसत से है कम; देखें पूरी लिस्ट

भारतीय सीमेंट बाजार में प्रतिस्पर्धा

विलय के बाद अडानी ग्रुप, UltraTech Cement (आदित्य बिरला ग्रुप) के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गया है. UltraTech की क्षमता 192.26 MTPA है, जबकि अंबुजा–ACC की संयुक्त क्षमता 100 MTPA से अधिक है.