Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है. एयरलाइन दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-गोवा, दिल्ली-ग्वालियर जैसे रूट्स पर शानदार डील दे रही है. इसके अलावा 32 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर भी खास सेल किराए उपलब्ध हैं. न्यूपास मेंबर्स को 20 फीसदी छूट मिलेगी. इसके लिए न्यूपास में रजिस्टर्ड फोन नंबर अपडेट करना होगा.

एयर इंडिया एक्सप्रेस Image Credit: Money 9

Air India Express Freedom sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है. इसमें 50 लाख सीटें बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं. भारत में घूमने या विदेश जाने के लिए यह शानदार मौका है. घरेलू उड़ान का किराया 1279 रुपए से शुरू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान 4279 से शुरू है. बुकिंग 10 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं, और यात्रा 19 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक हो सकती है.

दो तरह के किराए

इन किरायों में बेस फेयर, टैक्स और एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं, लेकिन कन्वीनियंस फी और अतिरिक्त सेवाएं अलग हैं. अगर आप नेट बैंकिंग से www.airindiaexpress.com या मोबाइल ऐप पर बुकिंग करते हैं, तो एक्सप्रेस लाइट पर कोई कन्वीनियंस फी नहीं लगेगी.

न्यूपास मेंबर्स के लिए खास ऑफर

न्यूपास मेंबर्स को 20 फीसदी छूट मिलेगी. इसके लिए न्यूपास में रजिस्टर्ड फोन नंबर अपडेट करना होगा. न्यूकॉइन्स यात्रा पूरी होने पर मिलेंगे, बशर्ते बुकिंग में नाम और मोबाइल नंबर न्यूपास रिकॉर्ड और सरकारी आईडी से मेल खाए. ध्यान दें, न्यूकॉइन्स केवल यात्रियों को मिलेंगे, बुकिंग करने वाले को नहीं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्रीडम सेल में www.airindiaexpress.com से बुकिंग करने वालों को एक्सप्रेस लाइट किराए में जीरो चेक-इन बैगेज का ऑप्शन मिलेगा. इसमें 3 किलो अतिरिक्त केबिन बैगेज मुफ्त में प्री-बुक कर सकते हैं. चेक-इन बैगेज के लिए कम शुल्क है. घरेलू उड़ानों पर 15 किलो के लिए 1000 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलो के लिए 1300 रुपए देने होंगे

खास रूट्स पर डील

एयरलाइन दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-गोवा, दिल्ली-ग्वालियर जैसे रूट्स पर शानदार डील दे रही है. इसके अलावा 32 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर भी खास सेल किराए उपलब्ध हैं. नए बोइंग 737-8 विमानों में एक्सप्रेस बिजनेस किराए उपलब्ध हैं, जो बिजनेस क्लास जैसा अनुभव देता है. यात्री बिजनेस सीट्स में अपग्रेड कर सकते हैं, जिनमें 58 इंच तक की सीट स्पेस मिलेगी.

बुकिंग और कैंसिलेशन नियम

यह ऑफर केवल पूरी तरह से बुक और बिना कैंसिलेशन वाली बुकिंग पर लागू है. अगर पूरी बुकिंग कैंसिल होती है, तो छूट वापस ले ली जाएगी. पेमेंट के बाद रिफंड नहीं मिलेगा, और कैंसिलेशन पर वेबसाइट पर बताए गए शुल्क लगेंगे. यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. सभी तारीखों, उड़ानों या रूट्स पर सीटें नहीं मिलेंगी. अगर ऑफर की सीटें खत्म हो जाएंगी, तो सामान्य किराया लागू होगा.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा

Latest Stories

464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर

जानें Warren Buffett का ‘Circle of Competence’ टिप्स, क्या है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की असली चाबी; ऐसे अपनाएं बफेट रूल

पूरे सप्ताह 1 लाख से ऊपर चढ़ता रहा सोने का दाम, रक्षाबंधन पर भी दिखी खरीदारी की चमक; चांदी की कीमत भी चढ़ी

ट्रंप टैरिफ से तमिलनाडु के इस शहर में 45,000 करोड़ के बिजनेस पर छाया संकट, व्यापारी बंद करने लगे काम, एक्सपोर्टर्स परेशान

अमेरिका में ट्रंप टैरिफ का दिखा उल्टा असर, वॉलमार्ट में कपड़े और बैग हुए महंगे; सोशल मीडिया पर भड़के लोग

भारत-ओमान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल स्टेज में, कस्टम ड्यूटी घटने से व्यापार को मिलेगी मजबूती