इजरायल नहीं जाएगी एयर इंडिया! मिसाइल हमले के बाद एयरलाइन ने रद्द की उड़ानें, यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
सुरक्षा कारणों से लिए भारतीय एयरलाइन के फैसले ने कई यात्रियों की यात्रा योजनाओं को बदल दिया है. इजरायल एयरस्पेस में हुए घटनाक्रम के बाद देशभर में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. पूरा मामला जानिए यहां.
रविवार सुबह इजरायल के तेल अवीव शहर के पास मिसाइल हमले की घटना के बाद एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाते हुए तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन 6 मई 2025 तक इजरायल के लिए उड़ानों का संचालन नहीं करेगी. एयरलाइन ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है.
मिसाइल हमला और तत्काल प्रतिक्रिया
रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI139, जो दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान भर चुकी थी, को उड़ान के दौरान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में diverted कर अबू धाबी भेजा गया. यह फैसला उस वक्त लिया गया जब बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास यमन से दागी गई एक मिसाइल गिरने की खबर आई. बाद में विमान को दिल्ली वापस भेज दिया गया और उस दिन की वापसी उड़ान भी रद्द कर दी गई.
यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
एयर इंडिया ने बताया कि जिन यात्रियों के पास 4 से 6 मई के बीच की वैध टिकटें हैं, उन्हें एक बार की फ्री रीसिड्यूलिंग या फुल रिफंड का विकल्प मिलेगा. यात्रियों को एयर इंडिया की वेबसाइट पर अपडेट चेक करने या कस्टमर सर्विस से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: भारत ने बिगाड़ दिया पाकिस्तान का मिजाज, बगलिहार डैम से चिनाब नदी के पानी पर लगाया ब्रेक
अन्य वैश्विक एयरलाइनों की स्थिति
तेल अवीव एयरपोर्ट पर हमले के बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने भी अपनी उड़ानों पर रोक लगाई है. जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज ने फिलहाल अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. अमेरिकी कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने भी JFK-तेल अवीव और वापसी की उड़ानों को रद्द कर दिया. भारत की सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन का यह कदम वैश्विक विमानन सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं की ओर भी इशारा करता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आगे की किसी भी यात्रा योजना से पहले आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें.