Trade War की कीमत चुका रहे अमेरिकी लोग? 50 रुपये का बिक रहा एक अंडा, पॉल्ट्री कंपनी पर जांच की गाज
Trade War का खामियाजा तो पूरी दुनिया के सामने है. हालांकि, अंडों की बढ़ी हुई कीमत की वजह से सवाल उठ रहा है कि क्या इसके नुकसान की पहली किश्त अमेरिकी लोगों को चुकानी पड़ रही है? कुछ दिन पहले बर्ड फ्लू के चलते महंगे हुए अंडे अब भी आम अमेरिकी लोगों का बजट क्यों बिगाड़ रहे हैं?क्या इसमें टैरिफ की कोई भूमिका है?
Tariff को लेकर शुरू हुए ट्रेड वार की वजह से अमेरिकी लोगों को विदेश से आने वाली वस्तुओं की ज्यादा कीमत चुकानी होगी. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ प्लान को ऐलान के महज एक सप्ताह बाद ही वापस लेना पड़ा. हालांकि, इस बीच अमेरिकी लोगों ने टैरिफ वॉर के नतीजे क्या हो सकते हैं, उसकी झलक अंडों के दाम में देख ली है.
असल में अमेरिका में पिछले कुछ समय से बर्ड फ्लू की वजह से अंडों की किल्लत थी. लेकिन, जब यह किल्लत खत्म हुई, तब भी अंडे के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह टैरिफ का असर है, या अमेरिका अपनी जरूरत के अंडे नहीं जुटा पा रहा. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका की सबसे बड़ी पॉल्ट्री कंपनी Cal-Maine का प्रॉफिट इस बीच तीन गुना तक बढ़ गया है. इसे देखते हुए आनन-फानन में ट्रंप प्रशासन को इस मामले में दखल देना पड़ा है.
क्यों हो रही कैल-मेन की जांच
अमेरिका की सबसे बड़ी अंडा उत्पादक कंपनी कैल-मेन ने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग की एंटीट्रस्ट डिवीजन की तरफ से उनकी जांच की जा रही है. कैल-मेन का कहना है कि उसे अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. कैल-मेन की तरफ से अंडे के दाम क्यों बढ़ाए गए, यह टैरिफ का असर है या आपूर्ति में कमी का असर, यह जो डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, फिलहाल अमेरिकी लोगों के लिए महंगे अंडे सच्चाई हैं.
बर्ड फ्लू ने बिगाड़े हालात
बर्ड फ्लू की वजह से पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में अंडों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. फ्लू के चलते अमेरिकी किसानों को 16.6 करोड़ मुर्गियों को मारना पड़ा है.
कितना है अंडे का भाव
फरवरी में अमेरिकी शहरों में एक दर्जन ए ग्रेड अंडे की कीमत औसतन 5.90 डॉलर थी, जो एक साल पहले की तुलना में 10.4% अधिक है. वहीं, फिलहाल, यह कीमत 6 डॉलर से ऊपर चली गई है. इस तरह भारतीय रुपये में देखा जाए, तो एक अंडे का दाम 50 रुपये के करीब पहुंच गया है.
ट्रंप का बन रहा मजाक
चीन सहित दुनियाभर में ‘US Begs for Eggs’ टैग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके टैरिफ प्लान का मजाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स का कहना है कि अमेरिका बिना इंपोर्ट किए अपने लिए अंडों की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है, ऐसे में दूसरे कारोबार कैसे संभाल पाएगा.
Latest Stories
Mega PSB Merger: 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर असर, डूबने से बचाएगा मजबूत CAR, ये रिस्क होगा खत्म
HUL को ₹1986 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, कंपनी ने खुद दी जानकारी, वित्तीय असर पर कही ये बात
दिल्ली में सोने की कीमतों में ₹2200 की जबरदस्त बढ़त, लेकिन चांदी हुई ₹2000 सस्ती; जानें ताजा रेट
