Shark Tank का कमाल, अशनीर और पीयूष को 3 साल में मिला 40 गुना रिटर्न; वैल्युएशन 400 करोड़ के पार
शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में 1 करोड़ का निवेश पाने वाली एक कंपनी ने 3 साल में अपनी वैल्यू को 400 करोड़ रुपये तक पहुंचा लिया. इस बढ़त ने अशनीर ग्रोवर और पीयूष बंसल को शानदार रिटर्न दिया है.

साल 2021 में आए रिटालीटी टीवी शो ‘Shark Tank India’ ने भारत के स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने में एक अहम भूमिका निभाई. कंपनी ने कई नए स्टार्टअप में पैसे लगाएं और आज के वक्त में यह कंपनियां ऊंचाइयों को छू रही हैं. इन कंपनियों में से एक नाम Proxgy कंपनी का भी है जो ‘Shark Tank India Season 4’ प्रोमो लॉन्च के साथ ही चर्चा का विषय बन गई है.
ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इस रियालटी शो के पहले सीजन में अपने स्टार्टअप के लिए निवेश की पेशकश की थी. कंपनी ने उस वक्त शार्क्स से 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी थी. मौजूदा वक्त में कंपनी की वैल्यूएशन अब 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. कंपनी के मुनाफे से अशनीर ग्रोवर और पीयूष बंसल को 40 गुना मुनाफा हुआ है.
Proxgy का पिच जिसने बदल दी कंपनी की दिशा
Proxgy के को-फाउंडर्स पुलकित आहूजा और इंदरजीत सिंह मक्कड़ ने शार्क टैंक के पहले सीजन में अपनी कंपनी को पेश किया था. यह एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन कंपनी है जो बिजनेस के लिए कैमरे, कोड स्कैनर्स और वॉयस बॉक्स जैसे प्रोडक्ट पेश करती है. शो में उन्होंने अपने 6 पेटेंटेड प्रोडक्ट्स को दिखाया और निवेश की मांग की.
शुरुआत में उन्होंने कंपनी के 1% इक्विटी के बदले 35 लाख रुपये मांगे थे. हालांकि, अशनीर ग्रोवर और पीयूष बंसल ने उनकी पिच पर भरोसा जताते हुए 10% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये का निवेश किया. उस समय Proxgy की वैल्यूएशन 10 करोड़ रुपये थी. पुलकित के अनुसार, यह साझेदारी कंपनी के सफर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम रही.
यह भी पढ़ें: जीरा के बाद चखिए गुलाब और मैंगो का स्वाद, देसी ‘लहौरी जीरा’ फैंटा और फ्रूटी की उड़ाएगा नींद
तीन साल में 400 करोड़ का सफर
आज Proxgy ने 400 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन हासिल कर ली है. शो के प्रोमो ने इस कामयाबी को खासतौर पर हाईलाइट किया है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अशनीर और पीयूष अब भी कंपनी से जुड़े हैं या नहीं.
Latest Stories

बटन, पेन, कंघी के लिए भी चीन के मोहताज, ऐसी क्या मजबूरी; चाहें तो ड्रैगन को दे डालें 54000 Cr. का झटका

Gold Rate Today: लगातार दो दिनों से सस्ता हो रहा सोना, आज भी लुढ़के भाव, जानें कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Castrol को खरीदने की रेस में रिलायंस और अरामको, इन दिग्गजों की भी नजर, 8-10 अरब डॉलर में डील की उम्मीद
