फेस्टिव सीजन से पहले सरकारी बैंक का ग्राहकों को तोहफा, कार और मॉर्गेज लोन किया सस्ता; जानें नई रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा ने फेस्टिव सीजन से पहले कार लोन और मॉर्गेज लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. कार लोन की नई फ्लोटिंग दर 8.15% प्रति वर्ष और मॉर्गेज लोन की दर 9.15% प्रति वर्ष हो गई है. इसके लिए ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म से आवेदन कर सकते हैं.
PSU bank festive offers 2025: वैसे तो फेस्टिवल सीजन कार खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है. क्योंकि इस मौके पर कई पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक कार लोन ऑफर करते हैं. इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने कार लोन और मॉर्गेज लोन (जिसे प्रॉपर्टी पर लोन भी कहा जाता है) की ब्याज दरों में कटौती की है.
कार लोन की नई ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, बैंक ने अपनी फ्लोटिंग कार लोन ब्याज दर को घटाकर अब 8.15 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है, जो पहले 8.40 फीसदी प्रति वर्ष थी. यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पॉलिसी रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कमी के बाद बैंक की दरों में की गई अतिरिक्त कटौती का हिस्सा है. नई ब्याज दर नए वाहन खरीदने के लोन पर लागू होगी और यह ग्राहक के क्रेडिट प्रोफाइल पर आधारित होगी.
मॉर्गेज लोन की दरों में भी कमी
बैंक ने कार लोन के साथ-साथ अपने Baroda Mortgage Loan (Loan Against Property) की ब्याज दर भी घटा दी है. अब यह दर 9.85 फीसदी प्रति वर्ष से घटकर 9.15 फीसदी प्रति वर्ष हो गई है. मॉर्गेज लोन, जिसे प्रॉपर्टी पर लोन भी कहा जाता है, एक ऐसा लोन है जिसमें ग्राहक अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर पैसे प्राप्त कर सकता है.
बैंक का आधिकारिक बयान
इसे लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री संजय मुदलियार ने कहा, त्योहारी मौसम नए शुरुआत का शुभ समय होता है और कई परिवार अपने नए वाहन का सपना पूरा करना चाहते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा को खुशी है कि हम अपने कार लोन पर विशेष ऑफर दे रहे हैं, जिससे कार का मालिक बनना आसान और सस्ता होगा. इसके अलावा, हमारा मॉर्गेज लोन ऑफर अब और भी प्रतिस्पर्धी है, जिससे ग्राहक अपनी प्रॉपर्टी से अधिक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं और CIBIL स्कोर के आधार पर 55 बीपीएस से 300 बीपीएस तक की ब्याज दर में कटौती का लाभ उठा सकते हैं.
डिजिटल प्लेटफॉर्म से आवेदन की है सुविधा
ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए बैंक के Baroda Digital Car Loan डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी शाखा में जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बैंक ने 6 महीने के MCLR से लिंक्ड कार लोन पर आकर्षक फिक्स्ड रेट ऑफ इंटरेस्ट की सुविधा भी दी है, जो 8.65 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होती है.