स्टॉक ट्रेडिंग के सेक्टर में उतरेगी Dream11, लाइसेंस के लिए किया आवेदन, इस नाम से आएगा नया ऐप

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 अब फाइनेंशियल सर्विसेज में उतरने की तैयारी में है. कंपनी अपने नए प्लेटफॉर्म ‘Dream Money’ के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस शुरू करने की योजना में है. कंपनी का यह कदम भारत में ऑनलाइन मनी गेम्स पर लगे सरकारी प्रतिबंध के बाद आया है.

Dream11 का नया प्लान Image Credit: canva

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 अब गेमिंग से आगे बढ़कर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में कदम रखने जा रहा है. कंपनी ने अपने नए प्लेटफॉर्म ‘Dream Money’ के तहत स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने यह कदम ऑनलाइन मनी गेम्स पर सरकारी प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है. Dream11 का Dream Money प्लेटफॉर्म कंपनी की रणनीति में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.

क्या है पूरा मामला

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Dream11 ने स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और कंपनी Dream Money को एक डिस्काउंट ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. इस प्लेटफॉर्म की टक्कर भारत में पहले से एक्टिव कंपनियों जैसे Zerodha, Groww, और Angel One से होगी.

कंपनी को क्यों उठाना

कंपनी ने ‘ड्रीम मनी’ लॉन्च करने का फैसला भारत सरकार के ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के लागू होने के बाद लिया है. इस विधेयक ने रियल मनी और सट्टेबाजी वाले गेम्स पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससे ड्रीम 11 के मुख्य व्यवसाय मॉडल को भारी नुकसान हुआ है. Tencent और Tiger Global जैसे बड़े निवेशकों द्वारा समर्थित Dream11 को इस साल की शुरुआत में अपने रियल-मनी गेमिंग ऑपरेशन बंद करने पड़े जिसके कारण का कंपनी का रेवेन्यू लगभग 95% घट गया है. CEO हर्ष जैन ने कहा कि जब आपकी 95% कमाई खत्म हो जाती है तो नए प्रोडक्ट बनाना ही एकमात्र रास्ता बचता है. कंपनी अब अपने फ्री-टू-प्ले, ऐड-सपोर्टेड मॉडल को और मजबूत करने के साथ-साथ नए रेवेन्यू सोर्स तलाश रही है.

कंपनी के पास है 26 करोड़ यूजर का डेटा

Dream11 के पास अपने 26 करोड़ यूजर का बड़ा डेटा बेस है वह जिसका इस्तेमाल कर भारत के तेजी से बढ़ते रिटेल इन्वेस्टमेंट मार्केट में एंट्री लेना चाहती है. इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, यह कदम Dream11 के डिजिटल इकोसिस्टम के लिए एक “नेचुरल एक्सटेंशन” है, क्योंकि कंपनी पहले से एक बड़े डिजिटल यूजर नेटवर्क को संभालती है.

11 देशों में की एकसाथ इंट्री

Dream11 ने अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, न्यूजीलैंड, कनाडा, मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में एकसाथ अपना प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. इन देशों में कंपनी रीयल मनी गेम्स (Real-money games) की पेशकश नहीं करेगी. यहां भी कमाई का जोर विज्ञापनों पर ही रहेगा.