IIP Sept 2025: धीमा पड़ा औद्योगिक उत्पादन, अगस्त के 4.1% की जगह सितंबर में 4% पर सिमटा
सितंबर 2025 में भारत के औद्योगिक उत्पादन की दर 4% रही, जो अगस्त के 4.1% से थोड़ा कम है. NSO के आंकड़ों के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार हुआ है. लेकिन, माइनिंग और ऊर्जा उद्योगों में गिरावट रही. आठ कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ भी घटकर 3% रही. स्टील और सीमेंट उत्पादन में तेजी के बावजूद इंडस्ट्रियल एक्टिविटी पर सुस्ती का असर दिखा है.
सितंबर 2025 में भारत का औद्योगिक उत्पादन मामूली रूप से धीमा पड़ गया है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) सितंबर में 4% बढ़ा, जबकि अगस्त में यह 4.1% था. आंकड़ों के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार देखने को मिला है. लेकिन माइनिंग और एनर्जी सेक्टर में कमजोरी से ग्रोथ पर दबाव देखने को मिला है. बहरहाल, सालाना आधार पर औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है. सितंबर 2024 के 3.2% की तुलना में बेहतर रहा.
मैन्युफैक्चरिंग ने बढ़ाया सहारा
डाटा के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 4.8% की ग्रोथ दर्ज की गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 4% थी. इससे यह संकेत मिलता है कि फैक्ट्री आउटपुट में स्थिर सुधार हो रहा है. वहीं, माइनिंग सेक्टर में सुस्ती दिखने को मिली है. सितंबर में यह 0.4% घटा, जबकि पिछले साल इसी महीने 0.2% की मामूली बढ़त दर्ज की गई थी.
बिजली उत्पादन में सुधार
बिजली उत्पादन में 3.1% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल के 0.5% की तुलना में बेहतर है. हालांकि, ऊर्जा से जुड़ी गतिविधियों में कमजोरी बनी रही. कोर इंडस्ट्री डाटा के मुताबिक सितंबर में आठ प्रमुख उद्योगों की ग्रोथ घटकर 3% रह गई, जबकि अगस्त में यह 6.5% थी.
कोर इंडस्ट्री में गिरावट का असर
कमोडिटीवार डेटा देखें तो रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, नेचुरल गैस और क्रूड ऑयल में क्रमशः 3.7%, 3.8% और 1.3% की गिरावट रही. दूसरी तरफ स्टील उत्पादन में 14.1% की और सीमेंट उत्पादन में 5.3% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई, जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मजबूती को दर्शाता है.
हाफ ईयरली परफॉर्मेंस कमजोर
FY26 की पहली छमाही (अप्रैल–सितंबर) में औद्योगिक उत्पादन की औसत ग्रोथ 3% रही, जो FY25 की समान अवधि में 4.1% थी. यह संकेत देता है कि औद्योगिक गतिविधियों की रफ्तार अभी स्थिर नहीं हुई है, और वैश्विक मांग में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू उत्पादन पर जारी है.