एक दिन में ₹4100 सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी का भाव भी ₹6000 से ज्यादा टूटा; जानें कहां पहुंची कीमत
मंगलवार, 28 अक्टूबर को सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम 4,100 रुपये सस्ता हुआ वहीं चांदी की कीमत में भी 6000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में भी दोनों धातुओं की कीमत में गिरावट देखी गई है. जानें क्या है नए रेट.
Gold Silver Price Today: मंगलवार, 28 अक्टूबर को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 4,100 रुपये टूटकर 1,21,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, ग्लोबल मार्केट में भी सोने का भाव $4,000 प्रति औंस के स्तर से नीचे चला गया. अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने से सोने की सेफ-हेवन डिमांड घट गई, जिससे कीमतों में भारी दबाव आया. इससे इतर, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
भारत में सोने की कीमतों का हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को सोना 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को यह गिरकर 1,21,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 4,100 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,300 रुपये से घटकर 1,21,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, “सोने की कीमतों में गिरावट जारी है क्योंकि सेफ-हेवन डिमांड कमजोर पड़ी है. $4,000 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहने के बाद टेक्निकल सेलिंग तेज हुई, जिससे सोने के दाम तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए.”
चांदी भी धड़ाम
सोने की तरह चांदी में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत 6,250 रुपये घटकर 1,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सोमवार को इसका भाव 1,51,250 रुपये प्रति किलोग्राम था. ग्लोबल मार्केट में भी चांदी पर दबाव देखने को मिला, जहां स्पॉट सिल्वर 2.85 फीसदी गिरकर $45.56 प्रति औंस के निचले स्तर पर आ गई.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का हाल
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड $94.36 (2.37 फीसदी) गिरकर $3,887.03 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. पिछले सत्र में यह $132 (3.21 फीसदी) गिरकर $4,000 के नीचे बंद हुआ था. Mirae Asset Sharekhan के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज प्रवीण सिंह ने कहा, “अमेरिका-चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर बढ़ते आशावाद ने निवेशकों का रुझान सोने से घटा दिया है. सेफ-हेवन डिमांड कम होने से गोल्ड पर दबाव बना हुआ है.” उन्होंने यह भी बताया कि गोल्ड-बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से लगातार तीसरे दिन आउटफ्लो देखा गया है, जिससे कीमतों में और गिरावट आई है.
US-China डील और फेड की नीति पर निगाहें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ट्रेड डील फ्रेमवर्क को अंतिम रूप देने की दिशा में प्रगति हुई है. इसके अलावा, ट्रंप ने जापान के साथ व्यापार समझौते को लेकर भी भरोसा जताया है, जिससे निवेशकों का विश्वास शेयर बाजारों में बढ़ा और गोल्ड से दूरी बनी. निवेशक अब US Federal Reserve (FOMC) की बैठक पर नजरें गड़ाए हुए हैं, जहां उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जाएगी.
आगे का अनुमान, क्या और गिरेगा सोना?
HDFC Securities के सौमिल गांधी का कहना है, “सोने में गिरावट का सिलसिला कुछ और समय तक जारी रह सकता है. बड़े निवेशक इस साल 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बाद अब मुनाफावसूली कर रहे हैं. आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में 5-10 फीसदी तक और गिरावट देखी जा सकती है.”
ये भी पढ़ें- MCX पर ₹2392 गिरी सोने की कीमत, चांदी में भी ₹1337 की गिरावट, जानें रिटेल में क्या है गोल्ड का भाव