बेटिंग ऐप मामले में युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और अन्य के खिलाफ ED की कार्रवाई, अटैच की गईं संपत्तियां

सूत्रों ने बताया कि अटैच की गई संपत्तियां पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, फिल्म अभिनेताओं और जानी-मानी हस्तियों से जुड़ी हैं, क्योंकि केंद्रीय एजेंसी बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े कथित वित्तीय लेनदेन की जांच जारी रखे हुए है. यह पहली बार नहीं है जब एजेंसी ने 1xBet मामले में हाई-प्रोफाइल नामों के खिलाफ कार्रवाई की है.

युवराज सिंह-सोनू सूद समेत अन्य पर ईडी का एक्शन. Image Credit: Tv9

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने कथित अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ी अपनी चल रही जांच के सिलसिले में 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. इस ताजा कार्रवाई से खेल, सिनेमा और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां जांच के दायरे में आ गई हैं. सूत्रों ने बताया कि अटैच की गई संपत्तियां पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, फिल्म अभिनेताओं और जानी-मानी हस्तियों से जुड़ी हैं, क्योंकि केंद्रीय एजेंसी बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े कथित वित्तीय लेनदेन की जांच जारी रखे हुए है.

युवराज सिंह से लेकर सोनू सूद तक का नाम

सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों की संपत्ति अटैच की गई है, उनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, एक्टर उर्वशी रौतेला, सोनू सूद और नेहा शर्मा, तृणमूल कांग्रेस सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और क्रिकेटर अंकुश हाजरा शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार, अटैच की गई रकम का ब्रेकअप इस प्रकार है

गुरुवार को ED की कार्रवाई से इस जांच के इस राउंड में अटैच की गई प्रॉपर्टी की कुल वैल्यू ₹7.93 करोड़ हो गई है.

पहले भी अटैचमेंट हुए, जांच जारी है

यह पहली बार नहीं है जब एजेंसी ने 1xBet मामले में हाई-प्रोफाइल नामों के खिलाफ कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले ED ने क्रिकेटर शिखर धवन से जुड़ी 4.55 करोड़ रुपये और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना से जुड़ी 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी.

ताजा अटैचमेंट के साथ, 1xBet जांच में अब तक अटैच की गई संपत्तियों की कुल वैल्यू 19.07 करोड़ रुपये हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने संकेत दिया है कि जांच अभी भी जारी है, और जांच आगे बढ़ने पर और कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: बाजार में रिकवरी, पर 52-वीक लो पर ये स्टॉक! Dr Lal, SJVN, SKF India, Afcons Infra, एक्सपर्ट ने बताया इन्हें बेचें या रोकें

Latest Stories