क्रेडिट कार्ड का झंझट छोड़िए, BOBCARD दे रहा है यूपीआई ट्रांजैक्शन को ईएमआई में बदलने का मौका
यूजर अब ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मर्चेंट पर UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और चेकआउट के समय उसे EMI में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. यह नया फीचर त्योहारों में खरीदारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका उद्देश्य डिजिटल क्रेडिट को बढ़ावा देना है, खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में.
यूपीआई के जरिए शॉपिंग करना अब और भी आसान हो गया है, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक कंपनी बॉबकार्ड लिमिटेड ने रुपे के सहयोग से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतान पर EMI का विकल्प शुरू किया है. यह सुविधा रुपे और बॉबकार्ड धारकों को मिलेगी, जिसमें आप QR कोड स्कैन करके UPI ऐप के जरिए खरीदारी कर सकते हैं और उसे EMI में बदल सकते हैं.
यूजर अब ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मर्चेंट पर UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और चेकआउट के समय उसे EMI में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. इस सर्विस का उपयोग करने के लिए ग्राहक किसी भी UPI ऐप पर अपने लिंक किए गए RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सीधे EMI के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस फैसले पर Bobcard के डायरेक्टर रवींद्र राय ने कहा कि हम रुपे के साथ साझेदारी में यूपीआई पर EMI सेवा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं, जो ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
आपका यूपीआई पिन EMI सुविधा के लिए सहमति के रूप में काम करेगा. भुगतान के समय यूजर EMI विकल्प चुन सकते हैं और कितनी किश्तों में चुकाएंगे, इसका भी चुनाव कर सकते हैं. UPI ऐप यूजर को उनकी चल रही EMI को ट्रैक करने और पिछले लेनदेन को EMI में बदलने में भी मदद करता है.
यह नया फीचर त्योहारों में खरीदारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका उद्देश्य डिजिटल क्रेडिट को बढ़ावा देना है, खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में. BOBCARD LIMITED की स्थापना 1994 में हुई थी, जिसे पहले BOB Financial Solutions Limited के नाम से जाना जाता था. यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जिसका मालिकाना हक बैंक ऑफ बड़ौदा के पास है.