विक्रांत मैसी ने फिल्मों से अचानक लिया संन्यास, जानें कितनी कमाई है दौलत

रविवार को बॉलीवुड के अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया से संन्यास लेने की घोषणा की है. उनके इस कदम ने लाखों फैंस को गहरा झटका दिया है. चलिए जानते हैं विक्रांत एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं, साथ ही उनका नेट वर्थ कितना है.

विक्रांत मैसी की नेटवर्थ

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. अपनी हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से वो सुर्खियों में हैं, लेकिन फिल्मों से संन्यास की खबर के बाद से सभी हैरान हैं. 12वीं फेल और मिर्जापुर जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से चमके विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनाई है. लेकिन बीते दिन अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से उन्होंने सभी को चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया. दमदार एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाले मैसी ने फिल्मों से तगड़ी कमाई भी की है. उनकी टोटल नेटवर्थ कितनी है… आइए जान लेते हैं.

Vikrant Massey की कुल संपत्ति

विक्रांत मैसी की कुल संपत्ति 20-26 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है, जिसमें फिल्मों से होनी वाली कमाई के साथ ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट, कारें और प्रॉपर्टी शामिल हैं. फाइनेंशिल एक्सप्रेस के मुताबिक, साल 2023 से वे एक फिल्म के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साथ ही मुंबई में समुद्र के सामने उनका आलीशान अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा उनके पास 60.4 लाख रुपये की वोल्वो एस90, 8.4 लाख रुपये की मारुति सुजुकी डिजायर और 12 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली डुकाटी मॉन्स्टर जैसी लग्जरी कारें हैं.

कैसा रहा शुरुआती सफर?

विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बालिका वधू और क़ुबूल है से की थी. इसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रिमिनल जस्टिस जैसे थ्रिलर में अभिनय किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा. टीवी सीरियल्स के दौरान विक्रांत की मंथली सैलरी 35 लाख रुपये थी, लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत आजमाने और अच्छा काम करने के लिए टीवी की दुनिया को छोड़ दिया.

बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में बनाई पहचान

विक्रांत ने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनके इस फैसले और कदम ने करोड़ों दर्शकों को निराश किया है. विक्रांत ने अपनी पोस्ट में कहा कि वे अब एक पति, पिता और अभिनेता के रूप में खुद को फिर से ढालना चाहते हैं और अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को दर्शकों के साथ अपनी आखिरी मुलाकात मानते हैं.

‘2025 में आखिरी बार मिलेंगे’

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मैसी ने लिखा ‘2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए. हमेशा ऋणी रहूंगा.’

ये भी पढ़ें- त्योहारों में कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारूति को बंपर फायदा