FY26 GDP ग्रोथ पर खुशखबरी, NSO अनुमान से ऊपर रह सकता है आंकड़ा; SBI रिपोर्ट में दावा

SBI की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP ग्रोथ NSO के मौजूदा अनुमान से अधिक रह सकती है. नया बेस ईयर लागू होने के बाद आर्थिक आंकड़ों में ऊपर की तरफ संशोधन संभव है. फिलहाल GDP ग्रोथ 7.4 फीसदी आंकी गई है. प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी का अनुमान है.

भारतीय इकोनॉमी ग्रोथ. Image Credit: Money9live

FY26 GDP Growth: भारत की आर्थिक रफ्तार को लेकर एक पॉजिटिव संकेत सामने आया है. SBI रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 में देश की GDP ग्रोथ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के मौजूदा अनुमान से ज्यादा हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही सरकार नया बेस ईयर जारी करेगी, ग्रोथ के आंकड़ों में ऊपर की तरफ बदलाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल NSO ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ 7.4 फीसदी का अनुमान लगाया है. SBI का मानना है कि वास्तविक ग्रोथ इससे थोड़ी अधिक रह सकती है.

नया बेस ईयर बदल सकता है तस्वीर

SBI रिपोर्ट के अनुसार GDP की कैलकुलेश का नया बेस ईयर 2022-23 किए जाने की तैयारी है. बेस ईयर बदलने के बाद आर्थिक गतिविधियों की नई तस्वीर सामने आएगी. बैंक का अनुमान है कि इसके बाद FY26 की GDP ग्रोथ करीब 7.5 फीसदी या उससे अधिक हो सकती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरे एडवांस अनुमान में और बदलाव देखने को मिल सकता है. ये आंकड़े फरवरी 2026 के अंत में जारी किए जाएंगे.

क्या कहता है अनुमान

NSO के पहले एडवांस अनुमान के अनुसार FY26 में GDP ग्रोथ 7.4 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं ग्रॉस वैल्यू एडेड ग्रोथ 7.3 फीसदी आंकी गई है. नॉमिनल GDP ग्रोथ 8 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है. SBI का कहना है कि RBI और NSO के अनुमानों में आमतौर पर सीमित अंतर रहता है. इसलिए मौजूदा अनुमान को संतुलित और व्यावहारिक माना जा रहा है.

सर्विस सेक्टर ग्रोथ की सबसे बड़ी ताकत

रिपोर्ट के मुताबिक FY26 में सर्विस सेक्टर देश की आर्थिक वृद्धि का मुख्य इंजन बना रहेगा. इस सेक्टर में ग्रोथ 9.1 फीसदी रहने का अनुमान है, जो पिछले साल से अधिक है. कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में ग्रोथ 3.1 फीसदी रह सकती है. उद्योग सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग की मजबूती के चलते 6 फीसदी के आसपास बढ़त की उम्मीद है. हालांकि माइनिंग सेक्टर की रफ्तार कुछ धीमी रह सकती है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने 50 फीसदी बढ़ाया डिफेंस बजट, जानें भारत से कितना ज्यादा; कहां हो रहा है सबसे ज्यादा खर्च

प्रति व्यक्ति इनकम में भी होगी बढ़ोतरी

SBI रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक ग्रोथ का असर प्रति व्यक्ति इनकम पर भी दिखेगा. FY26 में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय इनकम में सालाना करीब 16 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही प्रति व्यक्ति इनकम बढ़कर लगभग 2.47 लाख रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में बेस ईयर में बदलाव के बाद इन आंकड़ों में और संशोधन संभव है.

Latest Stories