Gold Rate today: सोना-चांदी हुआ महंगा, डॉलर कमजोर होने से बढ़ी मांग, जानें MCX में कितनी दिखी तेजी

सोने-चांदी की कीमत में 7 नवंबर को उछाल देखने को मिला. डॉलर की कमजोरी के चलते इनकी मांग तेज हो गई है. ऐसे में वैश्विक स्‍तर के अलावा घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिली. तो कितनी बढ़ी सोने-चांदी की कीमत, यहां चेक करें लेटेस्‍ट रेट.

सोने और चांदी की कीमत Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में दोबारा उछाल देखने को मिल रहा है. वैश्विक संकेतों में सकारात्मकता और डॉलर की कमजोरी के चलते कीमती धातुएं महंगी हो गई हैं. इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर शुक्रवार सुबह (7 नवंबर) को सोने और चांदी के भाव बढ़ गए.

MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स सुबह 9:15 बजे 0.27% की तेजी के साथ ₹1,20,939 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि MCX सिल्वर दिसंबर फ्यूचर्स 0.60% की बढ़त के साथ ₹1,47,938 प्रति किलो पर थे. यानी सोना करीब 250 रुपये और चांदी 800 रुपये से ज्‍यादा महंगी हो गई है.

रिटेल में कहां पहुंची कीमत?

रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्‍ड 7 नवंबर को 12300 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्‍ड के एक ग्राम की कीमत आज 11275 रुपये दर्ज की गई. बुलियन वेबसाइट के मुताबिक चांदी की रिटेल कीमत शुक्रवार को 148,160 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. यानी ये 350 रुपये महंगा हो गया है.

Source: Tanishq

इंटरनेशनल लेवल पर भी हुआ महंगा

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी सोने के दाम बढ़े हैं. जानकारों के मुताबिक निजी क्षेत्र की जॉब रिपोर्ट्स ने अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दर कटौती की उम्मीदों को बढ़ाया है. वहीं, 1 अक्टूबर से चल रहे अमेरिकी सरकारी शटडाउन ने भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा, डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे गिर गया है, जिससे सोना अन्य विदेशी मुद्राओं में सस्ता हो गया और उसकी मांग बढ़ने की संभावना है.