Lenskart IPO क्या डुबाएगा पैसा! लिस्टिंग से पहले 90 फीसदी टूटा GMP, हो जाएं अलर्ट

आईवियर रिटेलर Lenskart का IPO लिस्टिंग से पहले सुर्खियों में है. 7,278 करोड़ रुपये के इस इश्यू को 28 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, लेकिन GMP 108 रुपये से 90 फीसदी टूट चुका है. विश्लेषक इसका कारण वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं को मान रहे हैं. QIB हिस्से में 40 गुना, जबकि रिटेल निवेशकों ने 7.5 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.

लेंसकार्ट आईपीओ Image Credit: money9live

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर Lenskart अगले हफ्ते अपनी लिस्टिंग की ओर बढ़ रहा है. इस IPO को लेकर निवेशकों में उत्साह और सतर्कता, दोनों झलक रही हैं. IPO में अच्छी-खासी सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी का GMP कुछ दिन पहले के अपने उच्चतम स्तर 108 रुपये से लगभग 90 फीसदी गिर गया है. GMP में यह भारी गिरावट इस बात का संकेत है कि लिस्टिंग से पहले बाजार के कारोबारी सतर्क हो गए हैं. विश्लेषक इस ठंडे उत्साह का कारण वैल्यूएशन को बता रहे हैं.

वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के बावजूद दमदार सब्सक्रिप्शन

2025 की सबसे बड़ी कंज्यूमर लिस्टिंग में से एक, 7,278 करोड़ रुपये के इस IPO को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिलीं और कुल मिलाकर 28 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ. संस्थागत निवेशकों ने बढ़त बनाई और QIB हिस्सा 40.36 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो विदेशी और घरेलू दोनों तरह के फंडों के मजबूत भरोसे का संकेत है.

गैर-संस्थागत निवेशकों ने 18 गुना सब्सक्रिप्शन किया, जबकि रिटेल कैटेगरी में लगभग 7.5 गुना भागीदारी देखी गई. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, Lenskart को प्रस्तावित 9.97 करोड़ शेयरों के मुकाबले 281 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

मजबूत है रिटेल नेटवर्क

Lenskart की सफलता उसकी मजबूत रिटेल नेटवर्क पर आधारित है. कंपनी भारत में लगभग 2,000 स्टोर्स सहित दुनिया भर में 2,700 से अधिक स्टोर संचालित करती है और Singapore, UAE और US जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है.

वित्त वर्ष 2025 में इसका रेवेन्यू दो वर्षों में 32 फीसदी CAGR की दर से बढ़कर 6,653 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 3.7 गुना बढ़कर 971 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 297 करोड़ रुपये के PAT के साथ मुनाफे में आ गई, जबकि दो साल पहले उसे 64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

क्या है GMP का हाल

Lenskart Solutions IPO के GMP में शुक्रवार को गिरावट आई है. investorgain.com के अनुसार, इसका GMP 10 रुपये है, जिसे 7 नवंबर 2025 को 10:30 AM पर अपडेट किया गया. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 402 रुपये के मुकाबले 412 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 2.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 370 रुपये का मुनाफा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को मिला 229 MW का काम, 5 साल में 814 फीसदी का रिटर्न, मजबूत है ऑर्डर बुक

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.