Gold and Silver rate today: धनतेरस पर चमका सोना, चांदी ने भी बिखेरी चमक, जानें कितने बढ़े दाम
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में आई तेजी और धनतेरस के मौके पर घरेलू बाजार में बढ़ी सोने की मांग के चलते 29 अक्टूबर को सोना महंगा हो गया. चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली.

धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का वर्षों से चलन है. इसे शुभ माना जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. ऐसे में सुबह से ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी नजर आई. सोने की मांग बढ़ने और इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला. सोने के भाव मंगलवार को 0.37 फीसदी उछलकर 78860 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए, इसमें 294 रुपये का इजाफा हुआ.
सोने की तरह चांदी ने भी धनतेरस पर अपनी चमक बिखेरी. चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 0.40 फीसदी बढ़कर 97813 रुपये प्रति किलो हो गई. इसमें 371 रुपये का इजाफा देखने को मिला. इस बीच, कॉमेक्स गोल्ड 0.35 फीसदी बढ़कर 2,765.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. सोने की कीमत में आज आई तेजी, पिछले एक हफ्ते से जारी शॉर्ट टर्म कारोबारी दायरे के ऊपरी छोर के करीब पहुंच गया. जानकारों का कहना है कि मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव और अमेरिकी चुनाव की चिंताओं के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है. इससे अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) की कीमतों में नरमी आई, जिसके चलते कमोडिटी को समर्थन मिला है. यही कारण है कि सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है.
एक महीने में कितना महंगा हुआ सोना
इस महीने में अब तक सोने की कीमतों में 3,259 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी में 7,131 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. मध्य पूर्व में तनाव कम होने के कारण सोमवार को हाजिर सोने की कीमतें लगभग स्थिर रहीं, लेकिन अमेरिकी चुनाव से पहले राजनीतिक अनिश्चितता ने सर्राफा कीमतों को बढ़ावा दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना दिन के लिए थोड़ी बढ़त के साथ 2,740 डॉलर के आसपास आराम से कारोबार कर रहा था.
Latest Stories

Mr Beast बने अरबपति, 8 हजार करोड़ के मालिक, जानें भारत के भुवन बाम समेत ये यूट्यूबर्स रेस में कहां?

कहां से लाखों करोड़ कमाता है RBI, ना डिपॉजिट लेता है ना लोन देता है; जानें कमाई का राज

प्रीति जिंटा पहुंचीं कोर्ट, पूर्व बॉयफ्रेंड और मोहित बर्मन के खिलाफ ठोका केस; जानें क्या है पूरा मामला
