MCX पर गोल्ड का रेट नए शिखर पर, आज इतना महंगा हुआ सोना, देख लीजिए कीमत
MCX Gold Price Today: ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर इसने 80,413 रुपये का इंट्राडे हाई छू लिया.
MCX Gold Price Today: यूएस फेड रेट कट की चर्चा और डीपसीक AI मॉडल की आशंकाओं के बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव बुधवार को सुबह के सेशन में तेजी के साथ खुला और 80,413 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2025 की समाप्ति के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट आज 80,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
सोने का भाव
ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर इसने 80,413 रुपये का इंट्राडे हाई छू लिया. MCX पर आज सोने का भाव 80,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले हाई लेवल को बेहतर बनाते हुए इस नए पीक पर पहुंच गए हैं. पांच फरवरी की एक्सपायरी के लिए गोल्ड का भाव 0.80 फीसदी चढ़कर 79510.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
सोने की कीमतों में बदलाव के पीछे के फैक्टर
दुनिया भर में सोने और चांदी की डिमांड कीमतों में बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसके अलावा करेंसी में उतार-चढ़ाव, विशेष रूप से अमेरिकी डॉलर की वैल्यू में बदलाव निवेश के रूप में सोने और चांदी के आकर्षण को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा उच्च ब्याज दरें सोने को निवेश के रूप में कम आकर्षक बना सकती हैं.
बजट और फेड मीटिंग पर नजर
28 जनवरी तक स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 4.39% की उछाल आया है और रेट 2,739 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जानकारों का मानना है कि यूएस फेड मीटिंग के नतीजे और भारत का केंद्रीय बजट 2025, दो ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं हैं, जो निवेशकों को सतर्क और संभावित डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित रखने में मदद कर रही हैं. इन घटनाओं से सोने के बाजार में अस्थिरता बढ़ने की संभावना है, जिसमें घरेलू स्तर शॉर्ट टर्म सपोर्ट 79,000 रुपये और रजिस्टेंस 80,600 रुपये पर है.
Latest Stories
Gold Rate Today: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, मुनाफावसूली का दिखा असर, जानें कितना हुआ सस्ता
TV9 Network Wellness & HealthTech Summit: 10 लोगों से 900 कर्मचारियों तक, सुनील श्रीवास्तव ने बताई Visit Health की ग्रोथ स्टोरी
कर्मचारियों की वेलनेस, कॉस्ट नहीं इन्वेस्टमेंट है: TV9 नेटवर्क समिट में दिग्गज बोले-नई सोच बनाएगी मजबूत संगठन
