Gold Rate Today: सोने में आई मामूली गिरावट, MCX पर 101050 रुपये पहुंची कीमत, चांदी में हल्की तेजी
अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने की वजह से 5 अगस्त को इंटरनेशनल मार्केट में सोना चमकता नजर आया, हालांकि भारतीय बाजार में सोने में गिरावट दर्ज की गई. वहीं चांदी एमसीएक्स पर हल्की बढ़त के साथ कारोबार करती दिखी. तो क्या है सोने-चांदी के ताजा भाव, देखें डिटेल.
Gold and Silver Price today: कमजोर अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में कमी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में तेजी देखी गई. जबकि भारतीय बाजार में बिकवाली के चलते सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 5 अगस्त को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 154 रुपये लुढ़ककर 101,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 130 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 112,366 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई.
इंटरनेशनल लेवल पर चढ़ा सोना
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में लगातार चार दिनों से तेजी जारी है. डॉलर के कमजाेर होने से सोने की चमक बढ़ी है. साथ ही अमेरिका में अनुमान से ज्यादा कमजोर जॉब डेटा के आने के चलते सितंबर में ब्याज दरों में होने वाली कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया है, जिसकी वजह से भी अमेरिकी बाजार कमजोर पड़ा. जिसके चलते निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं. यही कारण है कि 5 अगस्त को स्पॉट गोल्ड 0.29 फीसदी बढ़त के साथ 3,373.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.
रिटेल में भी बढ़ी कीमत
रिटेल लेवल पर सोने की कीमतों की बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 5 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 101840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की, जबकि 4 अगस्त को 101780 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी आज इसमें मामूली बढ़त दर्ज की गई है. इसी तरह 22 कैरेट सोना आज तनिष्क पर 93350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जिसकी कीमत 4 अगस्त को 93300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसमें भी मंगलवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है.
दिल्ली में सोने के भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था, जबकि पिछले बाजार बंद में यह सोना 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.