सस्ता हुआ सोना… इतने रुपये घटे दाम, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
Gold Price Today: बीते दिन से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी सोना सस्ता हुआ है. हालांकि, कीमतें अभी भी 88 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से ऊपर हैं. कीमतों में आई गिरावट के पीछे डिमांड में आई कमी है. चांदी के भाव में भी गिरावट आई है.

Gold Price Today: सोने की कीमतों की चमक थोड़ी फीकी हुई है. शुक्रवार 7 मार्च के कारोबार में सोना सस्ता हुआ है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, घरेलू मांग में कमी के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई. 99.9 प्योरिटी वाला गोल्ड का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो लगातार दूसरे दिन गिरावट का संकेत है. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपये सस्ता होकर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
क्यों आई कीमतों में गिरावट?
व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा खरीदारों की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. हालांकि, चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जिससे लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही. पिछले चार सत्रों में सफेद धातु में 3,100 रुपये की तेजी आई थी.
गोल्ड फ्यूचर का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फ्यूचर कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 85,983 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. ग्लोबल मोर्चे पर गोल्ड फ्यूचर 2,929.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा था. इस बीच, स्पॉट गोल्ड 10.14 डॉलर या 0.35 फीसदी बढ़कर 2,921.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी फ्यूचर 0.17 प्रतिशत गिरकर 33.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
भारत सबसे अधिक खपत वाला देश
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक सोने की खपत होती है. देश में शादी ये लेकर त्योहारों तक में सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. इस वजह से भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतें हमेशा आकर्षक बनी रहती हैं. भारत अपनी जरूरत का सोना बड़े पैनाने पर इंपोर्ट भी करता है. कुछ समय पहले गोल्ड की कीमतें भारतीय बाजार में 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गई थीं.
Latest Stories

बिल गेट्स की संपत्ति एक हफ्ते में 44460806000000 रुपये घटी, टॉप 10 बिलेनियर लिस्ट से भी हुए बाहर; जानें क्या है मामला

4 दिन की जंग और बॉर्डर सील के बावजूद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा व्यापार, टूटा 3 साल का रिकॉर्ड

सोने के दाम पहुंच सकते हैं 1 लाख रुपये, निवेशकों की दिलचस्पी कायम, ज्वेलरी की मांग कमजोर: रिपोर्ट
