Gold Rate: गिरावट का रुख छोड़ सोना-चांदी हुए महंगे, जानें कितनी बढ़ी कीमत, कहां तक पहुंचा भाव?
भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भारी उछाल देखने को मिला. इससे पहले गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के दाम में बड़ी गिरावट आई थी. सोना चहां 1800 रुपये सस्ता हुआ था, वहीं चांदी के भाव में 1000 रुपये की गिरावट आई थी.

Gold Price में भारी उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. गुरुवार को जहां सोने के दाम में 1800 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, शुक्रवार को सोने का दाम 1400 रुपये बढ़ गया. इसके अलावा चांदी के दाम में भी 1000 रुपये की तेजी आई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योर सोने के भाव में 1,400 रुपये के तेजी आई, जिससे दाम बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी तरह चांदी में 1000 रुपये की तेजी के साथ दाम 98,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है. सराफा एसोसिएशन ने बताया कि यह बढ़ोतरी जूलर्स और स्टॉकिस्ट्स की बढ़ती मांग की वजह से आई है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में गिरावट का प्रभाव भी भारतीय बाजार पर देखने को मिला है.
सराफा एसोसिएशन ने बताया कि शुक्रवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के भाव में भी 1,400 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद दाम 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योर सोने का दाम 95,050 रुपये और 99.5 प्योरिटी वाले सोने का भाव 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा चांदी का भाव 97,000 रुपये प्रति किलो रहा था.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एवं करेंसी के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन व चीन जैसे प्रमुख व्यापार साझेदारों के बीच संभावित समझौतों को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया के कारण सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आ रहा. त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से नरम रुख का संकेत नहीं मिलने तथा ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं होने से सोने में खरीदारी एक सीमित दायरे में बनी हुई है. इसी तरह कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट कायनात चैनवाला कहती है कि अमेरिकी इकोनॉमी के डाटा पर इन्वेस्टर्स की निगाहें हैं. फिलहाल, गोल्ड में कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है, जिसके चलते दाम किसी एक डायरेक्शन में मूव करने के बजाय एक दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ बढ़ रहे हैं.
Latest Stories

तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम

HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी

फॉरेक्स रिजर्व में 4.5 अरब डॉलर का इजाफा, फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहे कदम
