सोने का तूफानी सफर जारी, Rs 2600 की तेजी के साथ नए शिखर पर भाव, चांदी का भी जलवा कायम
सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी का रुख जारी है. दोनों कीमती धातुओं का भाव लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ सोना जहां हर रोज ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड सेट कर रहा है. वहीं, चांदी का भाव भी अपने शीर्ष के आसपास बना हुआ है.
ग्लोबल इकोनॉमी में जारी उथल-पुथल के बीच सोने और चांदी के दाम में तूफानी तेजी बरकरार है. पिछले महज 3 दिनों में सोने का भाव 6,000 रुपये बढ़कर 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 3,000 रुपये की तेजी के 1,57,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 2,600 रुपये उछलकर Rs 1,26,600 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. जबकि, चांदी का भाव भी ऑल टाइम हाई के आसपास बना हुआ है.
क्यों आ रही सोने में तेजी?
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव मंगलवार को 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को इसमें 2,700 की जोरदार बढ़त दर्ज की गई थी. विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में जारी गवर्नमेंट शटडाउन, यूक्रेन और एशिया में बढ़ते तनाव और फेडरल रिजर्व के संभावित रेट कट को लेकर बाजारों में बढ़ती उम्मीदों ने निवेशकों को गोल्ड जैसे सेफ हेवन एसेट की ओर आकर्षित किया है.
चांदी की चमक भी जारी
सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी में भी जबरदस्त तेजी जारी है. चांदी के दाम बुधवार को 3,000 रुपये बढ़कर 1,57,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जो इसके रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब है. सोमवार को चांदी का भाव 1,57,400 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर था. मंगलवार को चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रौनक
विदेशी बाजारों में भी बुलियन की चमक बरकरार है. स्पॉट गोल्ड 2% उछलकर 4,049.59 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, स्पॉट सिल्वर भी 2% से अधिक चढ़कर 48.99 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
Kotak Securities की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कयनात चैनवाला के मुताबिक, स्पॉट गोल्ड पहली बार 4,000 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को पार कर गया है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति, गवर्नमेंट शटडाउन और वैश्विक अनिश्चितता ने निवेशकों को सेफ हेवन की ओर धकेला है.