Gold Price: सोने के भाव में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

शनिवार, 30 नवंबर को सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. 24 और 22 कैरेट सोने का भाव 700 रुपये तक बढ़ गया है. 22 कैरेट सोने की कीमत 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 78,200 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है

सोने का क्या है भाव? Image Credit: @Tv9

सोने का भाव पिछले कुछ दिनों से बढ़ता-घटता हुआ दिख रहा है. शनिवार, 30 नवंबर को सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. 24 कैरेट और 22 कैरेट वाले सोने का भाव 700 रुपये तक बढ़ गया है. 22 कैरेट सोने की कीमत 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 78,200 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है. जानें पटना, दिल्ली, मुंबई सहित आपके राज्यों में सोने का क्या भाव चल रहा है.

चांदी की क्या है कीमत?

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. देश में एक किलोग्राम चांदी का भाव 91,500 रुपये है. कल से आज तक में चांदी के भाव में भी 2,000 रुपये की तेजी आई है. चांदी की कीमत कल, 29 नवंबर को 89,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

आपके शहर में कितना है सोने का भाव?

शहर22 कैरेट सोना24 कैरेट सोना
दिल्ली71,76078,260
नोएडा71,76078,260
पटना71,65078,160
गाजियाबाद71,76078,260
मुंबई71,60078,110
लखनऊ71,76078,260
कोलकाता71,60078,110
गुड़गांव71,76078,260
अमदाबाद71,65078,160
भुवनेश्वर71,60078,110
बेंगलुरु71,60078,110
जयपुर71,76078,260
शहरों में सोने का भाव

सोने के भाव में क्यों हो रही बढ़ोतरी?

सोने का भाव कई बातों पर निर्भर करता है. कल की गिरावट के बाद सोने के भाव में आज तेजी आई है. सोना एक रेंज में कारोबार कर रहा है. इसकी कीमत में थोड़ी उछाल दिखती है बाद में फिर इसमें गिरावट आ जाती है. शनिवार, 30 नवंबर को सोने के भाव में 700 रुपये की बढ़त आई है. यह भाव हर रोज बदलता रहता है. भाव को वैश्विक आर्थिक स्थिती, जियो पॉलिटिकल अपडेट और डिमांड सप्लाई काफी प्रभावित करते हैं. भारत में रिटेल प्राइस, अंतरराष्ट्रीय बाजार के दर और इंपोर्ट शुल्क जैसे फैक्टर भी सोने के भाव को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.