सोने-चांदी की कीमतों में उछाल! निवेशकों की बढ़ी डिमांड से बाजार में लौट आई रौनक; जानें ताजा रेट

सोमवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी आई है. 24 कैरेट सोना दिल्ली और मुंबई में 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी 1.49 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है. जानिए आज आपके शहर में क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव.

सोने की कीमत Image Credit: FreePik

Gold Price Today: सोमवार को सोने और चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली, क्योंकि ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स ने नए सिरे से खरीदारी शुरू की है. बुलियन मार्केट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 520 रुपये के बढ़त के साथ 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतें भी बढ़कर 1.49 लाख रुपये प्रति किलो हो गई हैं. ये दरें जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना की हैं. वहीं MCX पर दोपहर 11.42 बजे 10 ग्राम सोना 1,21,232 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. वहीं चांदी की कीमत इस अवधि में 1,48,287 रुपये पर ट्रेड हो रही थी.

सोने-चांदी का हाल

3 नवंबर को देशभर के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इस बढ़त की वजह डॉलर की मजबूती के बावजूद घरेलू मांग में सुधार और त्योहारों के मौसम में बढ़ी खरीदारी बताई जा रही है.

शहर24 कैरेट सोना (10 ग्राम)
दिल्ली₹1,21,720
जयपुर तचत₹1,21,910
अहमदाबाद₹1,22,090
पुणे₹1,21,930
मुंबई₹1,21,930
हैदराबाद₹1,22,120
चेन्नई₹1,22,280
बेंगलुरु₹1,22,020
कोलकाता₹1,21,770

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अक्टूबर के रिकॉर्ड स्तर $4,381.21 प्रति औंस से लगभग 10% नीचे आ चुकी हैं. डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है.

हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दरों में कटौती की है, जो इस साल की दूसरी कटौती है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब मार्केट एक्सपर्ट दिसंबर में एक और रेट कट की संभावना जता रहे हैं. ब्याज दरों में कमी आम तौर पर सोने के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि यह नॉन-यील्डिंग असेट है, यानी इससे ब्याज नहीं मिलता, इसलिए कम ब्याज दरों में इसका आकर्षण बढ़ जाता है.

भारतीय बाजार में सोने का महत्व

भारत में सोना न केवल निवेश का एक माध्यम है, बल्कि यह सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व भी रखता है. शादी और त्योहारों के मौसम में सोने की खरीदारी बढ़ जाती है, जिससे इसकी मांग में स्वाभाविक उछाल आता है. सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय दरों, इंपोर्ट ड्यूटी, टैक्स और रुपये-डॉलर विनिमय दर जैसे कारकों से प्रभावित होती हैं. इसलिए निवेशक और ट्रेडर्स इसके उतार-चढ़ाव पर बारीकी से नजर रखते हैं ताकि सही समय पर निवेश कर सकें.