आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक में आई 20% की तेजी, दो दिन में 44% चढ़ा भाव; जानें कारण

मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो की इस कंपनी ने सोमवार, 3 नवंबर को लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी दिखाई. शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचा और सिर्फ दो सेशंस में करीब 44 फीसदी की बढ़त दिखी. जानें क्या है कारण.

शेयर का न्यूज Image Credit: @Canva/Money9live

Asheesh Kacholia Stock Fineotex Chemical: मशहूर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजर बनी रहती है. निवेशक अक्सर उसी आधार पर निवेश करते हैं. इसी तर्ज पर कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल Fineotex Chemical के शेयरों ने निवेशकों के ध्यान को अपनी ओर खींचा है. कंपनी के शेयरों में सोमवार, 3 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी दर्ज की. स्टॉक 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया और 35.76 रुपये तक उछला. सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशन में ही शेयर ने करीब 44 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस तेजी की वजह कंपनी के दो कॉर्पोरेट एक्शन हैं. पहला स्टॉक स्प्लिट और दूसरा बोनस इश्यू. इसके लिए कंपनी सोमवार को एक्स-रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड हुई.

Fineotex Chemical का बोनस और स्टॉक स्प्लिट प्लान

कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने शेयरों का 1:1 स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस शेयर जारी करेगी. इसका मतलब यह है कि निवेशकों को हर 1 पुराने शेयर पर 4 नए बोनस शेयर मिलेंगे. इन कॉरपोरेट एक्शंस के लिए रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर तय की गई थी. आज यानी सोमवार, 3 नवंबर को कंपनी ने यह जानकारी दी कि 91,66,00,720 बोनस इक्विटी शेयर (1 रुपये फेस वैल्यू वाले) निवेशकों को आवंटित किए जा चुके हैं.

फोटो क्रेडिट- @NSE

जो निवेशक गुरुवार, 30 अक्टूबर या उससे पहले कंपनी के शेयर अपने डिमैट अकाउंट में रखे हुए थे, वही इस बोनस और स्प्लिट का लाभ पाने के पात्र रहे. भारतीय शेयर बाजार के T+1 सेटलमेंट सिस्टम के अनुसार, 30 अक्टूबर के बाद खरीदे गए शेयर रिकॉर्ड डेट तक डिमैट में नहीं आते, इसलिए वे बोनस के लिए योग्य नहीं माने जाते.

निवेशकों के लिए क्या हुआ बदलाव?

अगर किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट से पहले Fineotex Chemical के 50 शेयर थे, तो अब बोनस और स्प्लिट के बाद उसके पास कुल 500 शेयर हो जाएंगे. हालांकि, ध्यान रहे कि शेयरों की संख्या बढ़ने के बावजूद कुल निवेश मूल्य में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि बोनस और स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत आनुपातिक रूप से कम हो जाती है. यह कदम आमतौर पर रिटेल निवेशकों के लिए शेयर को अधिक किफायती बनाता है और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाता है.

कैसा है शेयर प्राइस ट्रेंड?

सोमवार, 3 नवंबर को Fineotex Chemical के शेयर ने शुरुआत में मामूली गिरावट के साथ ओपनिंग की, लेकिन जल्द ही शेयर ने रफ्तार पकड़ ली और दिन के उच्चतम स्तर 35.76 रुपये तक पहुंच गया, जो इसके 52-वीक हाई 38.42 रुपये के करीब है. तेजी के बावजूद, यह स्मॉल-कैप कंपनी इस साल में अब तक करीब 7 फीसदी गिर चुकी थी, जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों में लगभग 15 फीसदी की गिरावट आई थी. फिर भी, Fineotex Chemical लंबे समय के निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है.

पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयरों ने 909 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक सप्ताह में भी स्टॉक का भाव 23 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 3,414 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास Fineotex Chemical के 30,00,568 शेयर हैं, जो कंपनी में 2.62 फीसदी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ये भी पढ़ें- मिडकैप स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका! ये 4 अंडरवैल्यूड शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न, रखें रडार पर