डेटा सेंटर्स होंगे अब ‘ग्रीन’! CtrlS-NTPC Green का 2 GW का करार, ब्रोकरेज फर्म ने कहा- 16% उछलेगा शेयर
CtrlS Datacenters ने NTPC Green Energy Limited के साथ 2 GW तक की रिन्यूएबल एनर्जी पोटेंशियल वाले प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए समझौता किया है. इसका मकसद डेटा सेंटर्स को ग्रीन एनर्जी से संचालित करना है.
देश के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सोमवार को एक अहम साझेदारी देखने को मिली, जब CtrlS Datacenters ने NTPC Green Energy Limited (NGEL) के साथ 2 गीगावॉट तक की ग्रीन एनर्जी क्षमता वाले प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए समझौता किया. इसका मकसद CtrlS के डेटा सेंटर्स को ग्रीन एनर्जी से ऑपरेट करना और कंपनी के नेट-जीरो टारगेट की दिशा में आगे बढ़ना है.
ग्रीन एनर्जी सप्लाई के लिए दो साल का समझौता
यह MoU CtrlS के फाउंडर और CEO श्रीधर पिन्नापुरीड्डी और NGEL के CEO सरित माहेश्वरी के बीच साइन किया गया. दोनों कंपनियां मिलकर ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट और अधिग्रहण के जरिए ग्रिड-कनेक्टेड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित करेंगी. यह साझेदारी फिलहाल दो साल के लिए प्रभावी रहेगी, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है.
NTPC Green Energy, जो NTPC Ltd की सब्सिडियरी है, फिलहाल 8.9 GW की ऑपरेशनल क्षमता और 13 GW निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 60 GW की कुल क्षमता तक पहुंचने का है.
यह भी पढ़ें: NTPC और NTPC Green पर ICICI Securities का बड़ा दांव, दोनों कंपनियों ने बढ़ाई रफ्तार; जानें क्या है Target Price
क्या है टारगेट प्राइस?
सोमवार को NTPC Green Energy के शेयर 103 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में करीब 280% का रिटर्न निवेशकों को दिया है. हाल ही में ICICI Securities ने इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसका टारगेट प्राइस 120 रुपये तय किया है और इसे ‘Add’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट में कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड सीमित जरूर है, लेकिन लोअर कैपिटल कॉस्ट और मजबूत स्पॉन्सर सपोर्ट इसे लॉन्ग टर्म में बढ़त दिला सकते हैं.
CtrlS और NTPC Green Energy की साझेदारी इस बात का संकेत है कि रिन्यूएबल एनर्जी अब केवल एनर्जी नीति का हिस्सा नहीं रही, बल्कि कॉर्पोरेट ऑपरेशंस का अहम घटक बन रही है. कंपनी ने FY25 में अब तक 1.65GW नई कैपेसिटी जोड़ी है, जिससे इसका ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 7.6GW तक पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
Bharti Airtel Q2 Results: मुनाफा 73.6% बढ़ा, ARPU बढ़कर ₹256; मोबाइल और ब्रॉडबैंड बिजनेस हुआ मजबूत
