अब देसी अंदाज में McDonald’s का बर्गर, अब मिलेट का बनेगा बन, अमेरिकी कंपनी ने बदला अंदाज
इंटरनेशनल फास्ट फूड चेन McDonald’s ने अपने मेन्यू में देसी और हेल्दी ट्विस्ट जोड़ते हुए एक नई पहल की है. कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है ‘Millet Bun Burger’, जो पूरी तरह भारत में विकसित स्वदेशी तकनीक से बना है.
फास्ट फूड की दुनिया में अब दिखने लगा है देसी स्वाद का असर. अमेरिकी कंपनी McDonald’s ने भारत के पारंपरिक अनाज को अपनाते हुए अपने बर्गर को नया रूप दिया है. कंपनी ने ‘Millet Bun Burger’ लॉन्च किया है , जो पूरी तरह भारत में विकसित स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है. यह पहल न सिर्फ फास्ट फूड में हेल्दी ट्विस्ट लाने की दिशा में कदम है, बल्कि भारत की पोषण परंपरा को ग्लोबल फूड ट्रेंड में शामिल करने का प्रतीक भी है. यह नया बर्गर मैसूर स्थित CSIR–Central Food Technological Research Institute (CFTRI) की टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा Videshi turns to Swadeshi यानी विदेशी फास्ट फूड अब देसी बन चुका है. उन्होंने इसे भारत के फूड इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए गर्व का पल बताया और कहा कि यह दिखाता है कि अब भारतीय रिसर्च और पोषण मॉडल दुनिया के खाने की आदतों को दिशा दे रहे हैं.
क्या है मिलेट्स के फायदे?
मिलेट्स पौष्टिक अनाज होता हैं, जिनमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन B प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ये शरीर को ऊर्जा देने, हड्डियों को मजबूत बनाने और दिमाग के बेहतर काम में मदद करते हैं. इनमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, कब्ज की समस्या से राहत देता है और गट हेल्थ को बनाए रखता है. मिलेट्स का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे ये धीरे-धीरे शुगर रिलीज करते हैं. इस वजह से ये ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने और डायबिटीज से बचाव में सहायक हैं. इसके अलावा मिलेट्स में मौजूद प्रोटीन और फाइबर भूख को लंबे समय तक कंट्रोल रखते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके दिल की सेहत को भी बेहतर बनाते हैं.
मिलेट मूवमेंट की सफलता का उदाहरण
बता दें साल 2023 को संयुक्त राष्ट्र ने भारत के प्रस्ताव पर International Year of Millets घोषित किया था. इसके बाद से ही भारत मिलेट्स को रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा बनाने में जुटा है. McDonald’s का यह कदम उसी दिशा में एक मजबूत पहल है. यह दिखाता है कि भारत का मिलेट मूवमेंट अब इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुका है.
इसे भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में उछाल! निवेशकों की बढ़ी डिमांड से बाजार में लौट आई रौनक; जानें ताजा रेट