Gold Rate Today: सोने में उतार-चढ़ाव जारी, इंटरनेशनल मार्केट में 10.71 डॉलर प्रति औंस लुढ़का, जानें MCX के रेट
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना इंटरनेशनल लेवल पर 0.71 डॉलर प्रति औंस लुढ़क गया है, जिससे ये 3,338.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला.
Gold Rate Today: अमेरिकी राजकोषीय घाटे की चिंताओं और टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसने सबसे सुरक्षित निवेश माने जाने वाले धातु सोने काे भी प्रभावित किया है. यही वजह है कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना इंटरनेशनल लेवल पर 0.71 डॉलर प्रति औंस लुढ़क गया है, जिससे ये 3,338.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 3,338.38 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई.
MCX और रिटेल में कितनी है कीमत?
इंटरनेशनल मार्केट में भले ही सोने में उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन एमसीएक्स पर सोने की कीमत 4 जुलाई को बढ़त में नजर आई. आज 24 कैरेट सोने के भाव MCX पर 96970 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, इसमें 188 रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली. वहीं एमसीएक्स पर चांदी 85 रुपये गिरकर 108151 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने के भाव 99760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 99330 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 22 कैरेट सोने के भाव शुक्रवार को 91450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, कल इसकी कीमत 91050 रुपये थी.
एक सप्ताह में आई तेजी
गुरुवार को अमेरिकी हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पैमाने पर टैक्स और खर्च में कटौती के पैकेज को मंजूरी दी, जिससे अगले दशक में देश के घाटे में 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का इजाफा होने की उम्मीद है. इस बीच, ट्रंप ने घोषणा की कि वह शुक्रवार से विभिन्न देशों को पत्र भेजना शुरू करेंगे, जिसमें अमेरिका में आयात पर लागू होने वाले टैरिफ दरों का ब्योरा होगा, इससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है. जून में कंपनियों ने उम्मीद से अधिक 147,000 नौकरियां जोड़ीं और बेरोजगारी दर अप्रत्याशित रूप से घटकर 4.1% हो गई. इस डेटा ने फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने की संभावना को मजबूत किया, जिसने सोने की तेजी को सीमित किया. इसके बावजूद, सोना इस सप्ताह 1% से अधिक की बढ़त के साथ लगातार दो सप्ताह की गिरावट को समाप्त करने की ओर बढ़ रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं, जिससे इसकी मांग बनी हुई है.