फिर चढ़ा सोना और चांदी का भाव, गोल्ड 890 रुपये हुआ महंगा, जानें ताजा रेट

भारत में 23 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई. 24 कैरेट गोल्ड 890 रुपये बढ़कर 123210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 1300 रुपये चढ़कर 147380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं में उछाल देखा गया. त्योहारी सीजन की डिमांड और निवेशकों की रुचि से गोल्ड और सिल्वर का रुझान मजबूत बना हुआ है.

सोने की कीमत Image Credit: CANVA

Today Gold Rate: भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. गुरुवार 23 अक्टूबर को गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट में उछाल आया है. 24 कैरेट गोल्ड 890 रुपये महंगा होकर 1,23,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 1,300 रुपये चढ़कर 1,47,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. त्योहारी सीजन की डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते कीमती मेटल्स में तेजी बनी हुई है.

24 कैरेट गोल्ड के भाव में तेजी

आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,23,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बीते हफ्ते के मुकाबले सोने में 5.39 फीसदी की गिरावट है, जबकि एक महीने में यह 7.74 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में सोना 57.86 फीसदी बढ़ा है. इस समय गोल्ड अपने एक साल के उच्चतम स्तरों में से एक पर है.

22 कैरेट गोल्ड भी महंगा हुआ

22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 1,12,943 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. एक ग्राम का भाव 11,294 रुपये और एक किलो का 11294250 रुपये है. शादी और त्योहारी सीजन में ज्वेलरी की मांग बढ़ने से बाजार में हल्की तेजी बनी हुई है. घरेलू निवेशक भी सोने में लॉन्ग टर्म निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं.

चांदी में 1300 रुपये की उछाल

आज चांदी का भाव 1,47,380 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसमें 0.89 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. पिछले एक महीने में चांदी के दाम 9.18 फीसदी बढ़े हैं, जबकि एक साल में इसमें 51.50 फीसदी की तेजी आई है. इंडस्ट्रियल डिमांड के साथ साथ निवेशकों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ रही है.

MCX पर भी सोना चांदी चढ़े

MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 1081 रुपये चढ़कर 1,22,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, सिल्वर 1497 रुपये की बढ़त के साथ 1,47,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. दोनों मेटल्स के रेट्स में यह तेजी घरेलू बाजार के मजबूत ट्रेंड को दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- Global Investment Risk & Resilience Index: निवेश के लिहाज से स्विट्जरलैंड सबसे सुरक्षित, जानें कितने नंबर पर है भारत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख

अमेरिकी बाजार कॉमेक्स पर गोल्ड की कीमत 1.13 फीसदी बढ़कर 4111.50 डॉलर प्रति औंस हो गई है. वहीं, सिल्वर 1.08 फीसदी चढ़कर 48.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. ग्लोबल स्तर पर डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ब्याज दरों में स्थिरता से सोना चांदी को सपोर्ट मिल रहा है.