सोने- चांदी की कीमतों में गिरावट, गोल्ड 121230 रुपये पर और सिल्वर 147180 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा, जानें डिटेल

आज 4 नवंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. 24 कैरेट गोल्ड 530 रुपये सस्ता होकर 121230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सिल्वर 790 रुपये घटकर 147180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एमसीएक्स पर गोल्ड 120894 रुपये और सिल्वर 147050 रुपये पर ट्रेड कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 4003 डॉलर और चांदी 47.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

आज 4 नवंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. Image Credit: Canva

Today Gold Price: आज भारतीय रिटेल बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार 4 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे के बाद जारी रेट्स के अनुसार, 24 कैरेट सोना 530 रुपये सस्ता होकर 121230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 790 रुपये गिरकर 147180 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में दबाव देखने को मिल रहा है.

सोने की मौजूदा कीमत

24 कैरेट गोल्ड का भाव आज 121230 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 111128 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 1 किलो सोने की कीमत 12123000 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं 1 तोला सोने की कीमत 141400 रुपये दर्ज की गई है. सोने के भाव में यह गिरावट घरेलू बाजार में कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी के चलते आई है.

श्रेणीइकाईआज का भाव (रुपये में)परिवर्तनप्रतिशत गिरावट
सोना (24 कैरेट)10 ग्राम₹1,21,230-₹530-0.44%
सोना (22 कैरेट)10 ग्राम₹1,11,128-₹500 (लगभग)-0.45%
चांदी (999 फाइन)1 किलोग्राम₹1,47,520-₹790-0.53%
चांदी (925 स्टर्लिंग)1 किलोग्राम₹1,36,456-₹760 (लगभग)-0.55%

चांदी के भाव में भी गिरावट

चांदी की कीमतों में आज गिरावट जारी रही. 999 फाइन सिल्वर 147520 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि 925 स्टर्लिंग सिल्वर का भाव 136456 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. 1 तोला चांदी की कीमत 1721 रुपये दर्ज की गई है. यह कमी पिछले सत्र की तुलना में लगभग 0.5 फीसदी की गिरावट को दिखाती है.

MCX पर सोना और चांदी का रुझान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 120894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो 0.42 फीसदी की गिरावट है. वहीं चांदी का भाव 147050 रुपये प्रति किलो है, जो 0.48 फीसदी नीचे गया है. दोनों मेटल्स में सुबह के सत्र में हल्की बिकवाली देखी गई.

धातुरेट (रुपये में)परिवर्तनगिरावट प्रतिशत
सोना (10 ग्राम)₹1,20,894-₹515-0.42%
चांदी (1 किलोग्राम)₹1,47,050-₹708-0.48%

ये भी पढ़ें- अमेजन और OpenAI में बड़ी पार्टनरशिप, साइन की 38 अरब डॉलर की डील; OpenAI को मिलेंगी Nvidia की चिप्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अमेरिकी बाजार कॉमेक्स पर भी कीमती मेटल्स में दबाव देखने को मिला. गोल्ड का भाव 4003 डॉलर प्रति औंस पर और सिल्वर का रेट 47.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. यह क्रमशः 0.27 और 0.82 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और बॉन्ड यील्ड्स में उछाल से गोल्ड और सिल्वर पर असर पड़ा है.

धातुरेट (रुपये में)परिवर्तनगिरावट प्रतिशत
सोना (10 ग्राम)₹1,20,894-₹515-0.42%
चांदी (1 किलोग्राम)₹1,47,050-₹708-0.48%