Suzlon Energy ने तोड़ा पिछले 30 साल का रिकॉर्ड, 537 फीसदी उछला मुनाफा, 3 साल में 630 % रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने FY26 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 537 फीसदी बढ़कर 201 करोड़ रुपये से 1279 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस उछाल के पीछे रिकॉर्ड विंड टरबाइन डिलीवरी, 85 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 717 करोड़ रुपये के डिफर्ड टैक्स लाभ का बड़ा योगदान रहा. EBITDA भी दो गुना से अधिक बढ़कर 721 करोड़ रुपये पहुंचा, जिससे कंपनी की ऑपरेशनल स्थिति और मजबूत हुई.

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने FY26 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है.

Suzlon Energy Ltd: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर में जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 537 फीसदी की तेजी के साथ 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 1279 करोड़ रुपये हो गया है. यह उछाल मजबूत संचालन, रिकॉर्ड डिलीवरी और डिफर्ड टैक्स गेन की वजह से देखने को मिला. कंपनी इस तिमाही में 717 करोड़ रुपये का डिफर्ड टैक्स एसेट दर्ज किया जिससे मुनाफे में भारी बढ़ोतरी हुई. पिछले 30 साल में यह कंपनी का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है.

रेवेन्यू और मुनाफे में जोरदार उछाल

सुजलॉन एनर्जी की इनकम में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का रेवेन्यू 85 फीसदी बढ़कर 3866 करोड़ रुपये पहुंच गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 2090 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा Q2 विंड टरबाइन डिलीवरी 565 मेगावाट दर्ज की जबकि पिछले साल यह केवल 256 मेगावाट थी.

EBITDA और मार्जिन में सुधार

कंपनी का EBITDA दो गुना से अधिक बढ़कर 721 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 294 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ और यह बढ़कर 18.6 फीसदी पहुंच गया. प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी बढ़कर 562.50 करोड़ रुपये हुआ जो एक साल पहले 201.58 करोड़ रुपये था. यह कंपनी की ऑपरेशनल दक्षता और बढ़ते डिमांड का नतीजा है.

ऑर्डर बुक भी मजबूत

सुजलॉन एनर्जी की ऑर्डर बुक सितंबर 2025 के अंत तक 6.2 गीगावाट तक पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में ही 2 गीगावाट से ज्यादा के नए ऑर्डर जोड़े गए हैं जिससे आने वाले तिमाहियों के लिए मजबूत राजस्व संभावनाएं बनी हुई हैं. कंपनी के पास 1480 करोड़ रुपये की नेट कैश पोजीशन भी है जो इसकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाती है.

ये भी पढ़ें- Pine Labs IPO: खुलने से पहले ही 45000% का रिटर्न, 50 पैसे के दांव ने बदली तकदीर, जानें किसने मारी बाजी

शेयर में भी तेजी

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 4 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 0.24 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 59.4 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 80754 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 74.3 रुपये और निचला स्तर 46 रुपये रहा है. स्टॉक का पीई रेश्यो 25.4 है कंपनी का आरओसीई 32.5 फीसदी और आरओई 41.4 फीसदी है. पिछले 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 639 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.