मैदान से बाजार तक छाईं ‘शेरनियां’, विश्व कप जीतने के बाद ब्रांड वैल्यू ₹3 करोड़ तक पहुंची, कोहली को टक्कर
क्रिकेट विश्व कप जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया है. जहां पहले उनकी वैल्यू ₹30 लाख से ₹1.5 करोड़ थी, अब यह बढ़कर ₹60 लाख से ₹3 करोड़ पहुंच गई है. हरमनप्रीत, मंधाना और जेमिमा जैसी खिलाड़ी अब ब्रांड की नई पसंद बन गई हैं.
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने न सिर्फ मैदान पर इतिहास रचा है, बल्कि अब वे ब्रांड वैल्यू के मामले में भी अपने पुरुष समकक्षों के करीब पहुंच रही हैं. हाल ही में महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ET ने JSW स्पोर्ट्स और बेसलाइन वेंचर्स जैसे खेल प्रबंधन संगठनों के हवाले से बताया है कि महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में 100% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हरमनप्रीत और मंधाना के सोशल मीडिया फॉलोअर्स दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं जिससे ब्रांड्स में उन्हें साइन करने की होड़ मच गई है. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा अब भारत की नई ब्रांड आइकन बनकर उभर रही हैं.
कितनी बढ़ी ब्रांड वैल्यू
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 4.5-8 करोड़ रुपये है जबकि अन्य भारतीय पुरुष क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू 1.5-4 करोड़ रुपये के बीच है. विश्व कप जीतने से पहले भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू औसतन 30 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच थी लेकिन इस जीत में बाद उनकी ब्रांड वैल्यू 60 लाख रुपये से 3 करोड़ रुपये के बीच हो गई है. विश्व कप जीत के बाद महिला क्रिकेटरों को ब्रांड्स से लगातार नए ऑफर मिल रहे हैं. बेसलाइन वेंचर्स के अनुसार, 10 से अधिक कैटेगरी में ब्रांड्स डील साइन करने की तैयारी में हैं. 
मंधाना हैं सबसे अधिक फीस लेने वाली क्रिकेटर
मंधाना फिलहाल 16 ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं. वह एंडोर्समेंट के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों में से एक हैं. वह प्रति ब्रांड 1.2-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं, जेमिमा, रेड बुल, बोट, Nike और Surf Excel जैसी कंपनियों का चेहरा हैं और उनकी साइनिंग फीस 75 लाख से ₹1.5 करोड़ तक पहुंच गई है.
लाइन में बड़ी-बड़ी कंपनिया
महिला स्वास्थ्य और वेलनेस (Women’s Health & Wellness):
फिटनेस, हेल्थ सप्लीमेंट्स और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में कंपनियां महिला क्रिकेटरों के साथ तेजी से डील साइन कर रही हैं. 
हर्बालाइफ और Nike जैसे ब्रांड्स इस सेगमेंट में आगे हैं।
लाइफस्टाइल और फैशन (Lifestyle & Fashion):
Boat, Puma, Adidas, Surf Excel और Coca-Cola जैसी कंपनियों ने महिला खिलाड़ियों को अपने ब्रांड फेस के रूप में चुना है. 
वेलनेस और ब्यूटी (Wellness & Beauty):
Rexona, Red Bull और अन्य पर्सनल केयर ब्रांड्स ने अपने विज्ञापनों में महिला खिलाड़ियों को जोड़ा है. 
गैजेट्स और टेक्नोलॉजी (Gadgets & Technology):
Google Gemini, Boat और अन्य टेक ब्रांड्स महिला खिलाड़ियों को अपनी नई डिजिटल कैंपेन में शामिल कर रहे हैं. 
ऑटोमोबाइल्स और बैंकिंग (Automobile & Banking):
SBI, PNB MetLife Insurance, Hyundai और Mahindra Group जैसे ब्रांड्स महिला खिलाड़ियों के साथ पार्टनरशिप बढ़ा रहे हैं.