रिवॉल्वर-पिस्टल से लेकर धूप-अगरबत्ती, कोल्ड ड्रिंक तक होंगे महंगे, जानें- किस सामान पर बढ़ गया GST

GST New Tax Slabs: . जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 फीसदी और 28 फीसदी की टैक्स दरों को समाप्त करने को मंजूरी दी गई, जिससे यह व्यवस्था केवल दो स्टैंडर्ड रेट- 5 फीसदी और 18 फीसदी में सिमट गई. सिन और लग्जरी वस्तुओं के लिए 40 फीसदी की एक नई टैक्स दर भी पेश की गई है.

GST Image Credit: money9live

GST New Tax Slabs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2017 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्ल (GST) लागू होने के बाद से अब तक के सबसे बड़े टैक्स सुधारों की घोषणा की है. GST 2.0 के तहत टैक्स को दो स्लैब में समेट दिया गया है. जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 फीसदी और 28 फीसदी की टैक्स दरों को समाप्त करने को मंजूरी दी गई, जिससे यह व्यवस्था केवल दो स्टैंडर्ड रेट- 5 फीसदी और 18 फीसदी में सिमट गई. सिन और लग्जरी वस्तुओं के लिए 40 फीसदी की एक नई टैक्स दर भी पेश की गई है. ये सुधार 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे. आइए जानते हैं कि जीएसटी में हुए इस बड़े बदलाव के बाद कौन-कौन सी वस्तुएं महंगी हो जाएंगी.

क्या महंगा होगा?

लग्जरी और सिन-गुड्स: पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, चीनी मिलाए गए एरेटेड ड्रिंक्स, कार्बोनेटेड और कैफीनयुक्त पेय और फ्रुट बेस्ड नॉन- अल्कोहल ड्रिंक्स पर 40 फीसदी का नया स्लैब लागू होगा.

महंगे वाहन और एंटरटेनमेंट प्रोडकट्स: 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलें, मिड और बड़ी कारें, यॉट और प्राइवेट विमान अब 40 फीसदी जीएसटी के दायरे में आएंगे.

तंबाकू उत्पाद: महत्वपूर्ण बात यह है कि अब पान मसाला और तंबाकू के थोक मूल्य के बजाय खुदरा बिक्री मूल्य (RSP) पर जीएसटी लगाया जाएगा, जिससे अंतिम कीमतें बढ़ जाएंगी.

लिग्नाइट, चाहे एकत्रित हो या न हो, जेट को छोड़कर, इसपर अब 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.
पीट (पीट कूड़े सहित), चाहे वह एकत्रित हो या नहीं. इसपर अब 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.

नेचुरल मेन्थॉल के अलावा अन्य पदार्थों से बने प्रोडक्ट्स पर 12 फीसदी की जगह अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.

रिवॉल्वर, पिस्तौल, अगरबत्ती, धूप, लोबान होंगे महंगे

गंधयुक्त तैयारी जो जलाने से संचालित होती है (अन्य अगरबत्ती, लोबान, धूप बत्ती, धूप, संब्रानी) जैसे प्रोडक्ट्स पर अब 12 की जगह 18 फीसदी टैक्स लगेगा.

सरकार ने रिवॉल्वर और पिस्तौल को भी महंगा करने का फैसला लिया है. अब जब आप इन्हें खरीदने जाएंगे, तो 28 फीसदी की जगह 40 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.

बायोडीजल (तेल मार्केटिंग कंपनियों को सप्लाई किए जाने वाले बायोडीजल के अलावा हाई स्पीड डीजल के साथ मिश्रण के लिए) पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.

अनकोटेड क्राफ्ट पेपर और पेपरबोर्ड, रोल या शीट में, हेडिंग 4802 या 4803 के अलावा पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.

यह भी पढ़ें: GST कटौती से हाउसिंग सेक्‍टर की बल्‍ले-बल्‍ले, सीमेंट से मार्बल तक सब सस्ता, अब घर खरीदना होगा किफायती

Latest Stories

दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी रही स्थिर; शादी के सीजन के चलते जारी है खरीदारी

20 राज्यों में अक्टूबर में घटी GST वसूली, नए टैक्स नियमों का दिखा असर; सर्विस सेक्टर बना सहारा

महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर

एयर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, DGCA का प्रस्ताव; यात्रियों को मिलेगी राहत

मेहली मिस्त्री ने टाटा समूह से तोड़ा नाता, 3 ट्रस्ट से दिया इस्तीफा; नोएल टाटा को खत लिख कर कही ये बात

ED की कार्रवाई पर रिलायंस की सफाई, कहा- Reliance Infra और Reliance Power के ऑपरेशंस पर असर नहीं