दुबई है अमीरों की पहली पसंद, 2025 में 1,42,000 करोड़पति छोड़ेंगे अपना देश!

2025 में करीब 1,42,000 करोड़पति दूसरे देश में बसने की योजना बना रहे हैं. वे नए देश में व्यापार की आसानी, बेहतर मौके और स्थिरता देख रहे हैं. हेनली रिपोर्ट के अनुसार, UAE, अमेरिका और इटली उनकी पहली पसंद हैं. खासकर दुबई सुरक्षा, कम टैक्स और सुविधाओं के कारण अमीरों की पहली पसंद बनते हैं.

Henley Private Wealth Migration Report 2025 Image Credit: Canva/ Money9

Henley Private Wealth Migration Report 2025: 2025 में दुनिया के लगभग 1,42,000 करोड़पति अपने देश छोड़कर दूसरे देशों में जाकर बसने की योजना बना रहे हैं. यह सिर्फ अमीरों की जिंदगी का फैसला नहीं है, बल्कि उनका एक बड़ा बिजनेस कदम भी है. ये लोग नए देश चुनते समय उस देश में व्यापार करना आसान होगा या नहीं, इस बात को ध्यान में रखते हैं. बेहतर मौके, व्यावसायिक आजादी, राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता उनकी प्राथमिकता होती है. हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2025 के अनुसार, UAE, अमेरिका और इटली जैसे देश अमीरों की पहली पसंद बन रहे हैं. इन देशों में उन्हें नई संभावनाएं और बेहतर जीवनशैली की उम्मीद होती है, इसलिए वे यहां अपना भविष्य देखना चाहते हैं.

अमीरों की पहली पसंद

अमीर लोगों को लुभाने में UAE, USE और इटली जैसे देश टॉप पर हैं. FE ने हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2025 के हवाले से बताया कि साल 2025 में यूएई जाने वाले करोड़पति की संख्या लगभग 10,000 है. दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे पर इटली है.

इसके अलावा स्विट्जरलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, पुर्तगाल, ग्रीस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तरफ भी करोड़पति रुख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Urban Company IPO में निवेश का कर रहे हैं प्लान? दांव लगाने से पहले जरूर जानें ये 12 रिस्क फैक्टर

ये हैं सबसे महंगे शहर

2025 में सिर्फ पैसे कमाना ही बड़ा नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महंगे शहरों में रहना असली अमीरी है. सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर है. इसके बाद लंदन, हॉन्गकॉन्ग, मोनाको और ज्यूरिख जैसे शहर हैं. दुबई, शंघाई, न्यूयॉर्क, पेरिस और मिलान भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

दुबई है अमीरों की पहली पसंद

महंगे शहरों की लिस्ट में दुबई नीचे है, लेकिन UAE अमीरों के लिए सबसे पसंदीदा देश है. दुबई अमीरों के लिए बहुत सुरक्षित और स्थिर जगह है. यहां बिजनेस करना आसान है, टैक्स कम है, और रियल एस्टेट, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सेंटर्स की सुविधाएं शानदार हैं. इसलिए दुबई अमीरों की पहली पसंद बन गया है. दुबई का गोल्डन वीजा प्रोग्राम भी बहुत आसान है, जो बड़े बिजनेसमैन और अमीरों को लुभाता है. यहां आने वाले अमीरों की कुल दौलत करीब 63 अरब डॉलर है.

कई बड़े बिजनेसमैन, जैसे मुकेश अंबानी और बिल गेट्स, भी ऐसे देशों में अपनी कंपनी बढ़ा रहे हैं, जहां बिजनेस करना आसान है और टैक्स कम है. कुछ लोग अब अपने देश छोड़कर नहीं, बल्कि ई-रेजिडेंसी लेकर भी बिजनेस कर रहे हैं.

Latest Stories

IPO से पहले OYO की पैरेंट कंपनी का बदला नाम, अब प्रिज्म लाइफ के नाम से जानी जाएगी; रितेश अग्रवाल ने दी जानकारी

डॉलर कमजोर, फेडरल रिजर्व दरों में कटौती की उम्मीद… सोना बना ‘गोल्डन’ दांव; इस हफ्ते 3000 से ज्यादा चढ़े दाम

टैरिफ के बाद भारत पर ट्रंप का एक और वार, भारतीय IT कंपनियों की आउटसोर्सिंग पर लगाएंगे रोक, ट्रंप की करीबी का दावा

IETO बड़ा ऐलान, कर्नाटक में बनेगा म्यांमार ट्रेड काउंसिल; 1.8 अरब डॉलर के व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

PNB ने इस राज्य के साथ किया ₹21000 करोड़ का MOU साइन, 2000 महिला उद्यमियों को दिए लोन सेंक्शन लेटर

97 करोड़ की जब्ती, 6600 करोड़ की ठगी और अब बंद हुआ रेस्टोरेंट; यूं खत्म हो रहा शिल्पा शेट्टी- राज कुंद्रा का साम्राज्य