Hindalco करेगी ₹6250 करोड़ का इक्विटी निवेश, US यूनिट Novelis को मिलेगी राहत

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी Hindalco Industries अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी Novelis को वित्तीय मदद देने जा रही है. कंपनी लगभग 750 मिलियन डॉलर (6,250 करोड़ रुपये) का इक्विटी निवेश करेगी ताकि आग की घटना से प्रभावित Oswego प्लांट की कैश फ्लो स्थिति को संभाला जा सके.

Hindalco Industries Limited Image Credit: x

Hindalco Industries Buyback: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी Hindalco Industries अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी Novelis को वित्तीय मदद देने जा रही है. हिंडाल्को लगभग 750 मिलियन डॉलर (करीब 6,250 करोड़ रुपये) का इक्विटी निवेश करेगी ताकि Novelis को नकदी की कमी से उबरने में मदद मिल सके. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कंपनी के Oswego प्लांट में सितंबर के मध्य में लगी आग के कारण ऑपरेशन प्रभावित हुआ था.

Bay Minette प्रोजेक्ट का खर्च बढ़कर $5 बिलियन हुआ

Novelis वर्तमान में अमेरिका के अलबामा राज्य के Bay Minette में देश का पहला एकीकृत एल्युमिनियम रोलिंग प्लांट बना रही है. ऐसा प्रोजेक्ट अमेरिका में करीब चार दशक बाद बन रहा है. कंपनी ने अब इस प्रोजेक्ट का कैपिटल खर्च लगभग 22 फीसदी बढ़ाकर $5 बिलियन कर दिया है. पहला चरण 2026 में पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद कंपनी दूसरे फेज में $1.5 बिलियन का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है.

हिंडाल्को के सीईओ सतीश पाई ने कहा कि यह इक्विटी निवेश इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हिंडाल्को की बैलेंस शीट मजबूत है और कंपनी नहीं चाहती थी कि Novelis अपने नेट डेब्ट-टू-EBITDA रेशियो से ज्यादा कर्ज ले. उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह बेहतर है कि हम फंड इक्विटी के रूप में दें ताकि Novelis की रेटिंग पर असर न पड़े और बॉन्डहोल्डर्स को भरोसा मिले कि पैरेंट कंपनी उसका समर्थन कर रही है.”

Oswego यूनिट जल्द फिर शुरू होगी

सितंबर में आग लगने के कारण Novelis की Oswego यूनिट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था. कंपनी अब इस यूनिट के हॉट मिल सेक्शन को नवंबर के अंत तक दोबारा शुरू करने जा रही है यानी पहले बताई गई दिसंबर की समयसीमा से भी पहले. सतीश पाई ने बताया कि फंड का यह निवेश जनवरी-मार्च तिमाही में किया जाएगा ताकि मार्च तिमाही के दौरान आने वाली कैश फ्लो की दिक्कतों को दूर किया जा सके.

निवेश से Novelis को रेटिंग में राहत

Novelis का नेट लेवरेज रेशियो सितंबर तिमाही के अंत में 3.5 गुना था. ऐसे में इक्विटी निवेश से कंपनी की वित्तीय स्थिति पर सकारात्मक असर पड़ेगा. यह कदम न केवल कर्ज बोझ घटाएगा बल्कि निवेशकों और बॉन्डहोल्डर्स के लिए भी यह भरोसे का संकेत होगा कि पैरेंट कंपनी Hindalco मुश्किल समय में अपनी सहायक कंपनी के साथ खड़ी है.

Bay Minette से मिलेगी लागत में राहत

Bay Minette प्लांट का पहला फेज 6 लाख टन सालाना क्षमता का होगा और दूसरा फेज आने के बाद यह 12 लाख टन तक पहुंच जाएगा. पाई के अनुसार, “पहले फेज पर लगभग $5 बिलियन का खर्च है, लेकिन यह निवेश दूसरे फेज की नींव भी तैयार करेगा. दूसरा चरण लगभग $1.5 बिलियन में पूरा किया जा सकता है.” पहले चरण की आंतरिक रिटर्न दर (IRR) हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है, जबकि दूसरे चरण में यह डबल डिजिट तक पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- सोने की कीमत में हल्की गिरावट! देखें 8 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का आपके शहर में क्या है भाव