कितनी होती है 1 किलो रेयर अर्थ मटेरियल की कीमत, जिसके बल पर चीन है उछलता; 250 फीसदी तक तेजी
रेयर अर्थ एलिमेंट की कीमतें एक किलो की कीमत यहां बताई गई है. इस साल ही इनकी कीमतों में अब तक 42 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है वहीं पिछले 4 साल में तो इनकी कीमत 250 फीसदी तक बढ़ चुकी है. जाहिर है इनके बिना हाई-टेक चीजों का चलाना संभव ही नहीं है.
What is Cost of Rare Earth Minerals: रेयर अर्थ मिनरल्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. इनके बिना हाई-टेक चीजों को चलाना संभव नहीं है जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, EV, सोलर पैनल, मिसाइलें और फाइटर जेट्स. बिना इन छोटे से लेकिन ताकतवर खनिजों के न आपका फोन चलेगा, न गाड़ियां दौड़ेंगी और न ही ग्रीन टेक्नोलॉजी आगे बढ़ेगी. चीन इस बाजार का बादशाह है जिसने इनके एक्सपोर्ट को सख्त कर दिया है जिसके बाद दुनियाभर में हड़कंप मचा है. लेकिन क्या आपको पता है ये रेयर मिनरल्स की कीमत कितनी होती है? और इनकी कीमतों में इस साल और पिछले 4 साल में कितना उछाल आया है? चलिए जानते हैं
एक किलो रेयर अर्थ एलिमेंट का दाम
रेयर अर्थ मिनरल बेचने वाली कंपनी Strategic metals invest की वेबसाइट के मुताबिक-
डिसप्रोसियम (Dysprosium)
ये इलेक्ट्रिक मोटर्स और विंड टर्बाइन्स में मैग्नेट को मजबूत बनाने के लिए काम आता है

- कीमत: 453.90 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 37,870 रुपये
- इस साल अब तक कीमत 28.55% बढ़ी है
- जनवरी 2020 से अब तक 31.47% बढ़ गई है
नीओडिमियम (Neodymium)
ये हाई-पावर मैग्नेट, हेडफोन्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में यूज होता है

- कीमत: 96.90 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 8,080 रुपये
- इस साल अब तक कीमत 0.83% बढ़ी
- जनवरी 2020 से अब तक 49.08% बढ़ गई
प्रेसेओडिमियम (Praseodymium)
ये विमान इंजनों और ग्रीन एनर्जी उपकरणों के लिए इस्तेमाल में आता है

- कीमत: 98.90 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 8,250 रुपये
- इस साल अब तक कीमत में 2.91% का उछाल
- जनवरी 2020 से अब तक 35.91% बढ़ी कीमत
टर्बियम (Terbium)
ये ग्रीन फ्लोरोसेंट लाइट्स और डेटा स्टोरेज डिवाइसेज में इस्तेमाल होता है

- कीमत: 1983.40 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 1,65,460 रुपये
- इस साल अब तक कीमत में 42.03% का उछाल
- जनवरी 2020 से अब तक 196.91% की बढ़ोतरी
टेक्नोलॉजी मेटल्स की कीमत
गैलियम (Gallium)
ये सोलर पैनल्स और LED निर्माण में लगता है

- कीमत: 1035.50 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 86,400 रुपये
- इस साल अब तक कीमत में 10.10% का उछाल
- जनवरी 2020 से अब तक 247.25% की बढ़ोतरी
जर्मेनियम (Germanium)
ये फाइबर ऑप्टिक्स और इंफ्रारेड डिवाइसेज में इस्तेमाल होता है

- कीमत: 4572.10 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 3,81,200 रुपये
- इस साल अब तक कीमत 10.95% उछली
- जनवरी 2020 से अब तक 123.56% उछल गई
हैफनियम (Hafnium)
ये न्यूक्लियर रिएक्टर्स और हाई-टेम्परेचर सुपरअलॉय्स में लगता है

- कीमत: 4305.70 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 3,58,700 रुपये
- इस साल अब तक इसकी कीमत 1.35% गिरी है
- हालांकि जनवरी 2020 से अब तक 174.99% बढ़ी है
इंडियम (Indium)
ये टच स्क्रीन, LCDs और सोलर सेल्स में लगता है

- कीमत: 748.90 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 62,400 रुपये
- इस साल अब तक कीमत में 7.17% का उछाल
- जनवरी 2020 से अब तक 137.66% की बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ सेक्टर की सरताज है ये कंपनी, दुनिया भर में चलता है सिक्का, चीन भी इसके दम पर करता है राज
रेनियम (Rhenium)
ये जेट इंजन और हाई-परफॉर्मेंस टर्बाइन ब्लेड्स में यूज होता है

- कीमत: 3108.70 डॉलर प्रति किलोग्राम लगभग 2,59,100 रुपये
- इस साल कीमत में अब तक 25.05% का उछाल
- जनवरी 2020 से अब तक 81.64% की बढ़ोतरी
Latest Stories
एयर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, DGCA का प्रस्ताव; यात्रियों को मिलेगी राहत
मेहली मिस्त्री ने टाटा समूह से तोड़ा नाता, 3 ट्रस्ट से दिया इस्तीफा; नोएल टाटा को खत लिख कर कही ये बात
ED की कार्रवाई पर रिलायंस की सफाई, कहा- Reliance Infra और Reliance Power के ऑपरेशंस पर असर नहीं
