रेयर अर्थ सेक्टर की सरताज है ये कंपनी, दुनिया भर में चलता है सिक्का, चीन भी इसके दम पर करता है राज
कंप्यूटर चिप्स से लेकर मोबाइल फोन तक में इस्तेमाल होने वाले रेयर अर्थ की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, और चीन इसके प्रोडक्शन में सबसे आगे है, लेकिन क्या आपको पता है एक कंपनी ऐसी है, जिस पर चीन निर्भर है. तो कौन-सी है कंपनी, क्या है काम, कितनी है कमाई जानें डिटेल.

Rare Earth prominent company: रेयर अर्थ मिनरल्स जिस पर आज पूरी दुनिया की टेक्नोलॉजी और डिफेंस सिस्टम टिका हुआ है. इसी के दम पर आज किसी भी देश की ताकत का अंदाज लगाया जा सकता है. रेयर अर्थ के मामले में चीन अभी तक इस सेक्टर का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. मगर क्या आपको पता है पूरी दुनिया में रेयर अर्थ के दम पर राज करने वाली प्रमुख कंपनियों में चाइना नॉर्दर्न रेयर अर्थ ग्रुप हाई-टेक कंपनी लिमिटेड का नाम सबसे पहले आता है. रॉयटर्स के मुताबिक चीन की ये प्रमुख कंपनी रेयर अर्थ प्रोडक्ट्स जैसे ऑक्साइड्स, मेटल्स, मैग्नेटिक मटेरियल्स और पावर बैटरीज बनाती है. तो क्या है कंपनी का कामकाज, कैसे हैं इसके फाइनेंशियल रिकॉर्ड यहां चेक करें डिटेल.
क्या है कंपनी का काम?
China Northern Rare Earth (Group) High-Tech Co एक चीन आधारित कंपनी है. ये चीन, एशिया, अमेरिका, यूरोप और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेयर अर्थ का कच्चे माल का प्रोडक्शन और बिक्री करती है. कंपनी रेयर अर्थ सॉल्ट, रेयर अर्थ ऑक्साइड और रेयर अर्थ मेटल प्रदान करती है. यह फंग्शन मैटेरियल प्रोडक्ट्स जैसे- रेयर अर्थ मैग्नेटिक, पॉलिशिंग, हाइड्रोजन भंडारण और कैटेलिक मैटेरियल से जुड़े है. कंपनी की स्थापना साल 1961 में हुई कंपनी को पहले इनर मंगोलिया बाओटौ स्टील रेयर-अर्थ (ग्रुप) हाई-टेक कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. जनवरी 2015 में इसका नाम बदलकर चाइना नॉर्दर्न रेयर अर्थ (ग्रुप) हाई-टेक कंपनी लिमिटेड कर दिया गया. इसका मुख्यालय बाओटौ, चीन में है.
कंपनी के मुख्य उत्पादों में रेयर अर्थ साल्ट्स, रेयर अर्थ ऑक्साइड्स, रेयर अर्थ मेटल्स, रेयर अर्थ मैग्नेटिक मटेरियल्स, पॉलिशिंग मटेरियल्स, हाइड्रोजन स्टोरेज मटेरियल्स, कैटालिटिक मटेरियल्स, निकल-हाइड्रोजन पावर बैटरीज, रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट हाई-एफिशिएंसी एनर्जी-सेविंग मोटर्स और अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
कैसा है इसका वित्तीय रिकॉर्ड?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चाइना नॉर्दर्न रेयर अर्थ ग्रुप हाई-टेक कंपनी लिमिटेड का मार्केट कैप इस समय 90,738.16 युआन है. दिसंबर 2022 तक कंपनी का रेवेल्यू 37,260.04 युआन दर्ज किया गया, जबकि शुद्ध लाभ 9,586.94 युआन दर्ज किया गया. वहीं दिसंबर 2023 में रेवेन्यू 33,496.99 और 2024 दिसंबर में ये 32,966.31 युआन था. शुद्ध लाभ 2023 दिसंबर में 4,566.83 युआन और साल 2024 में 3,085.35 युआन था.
यह भी पढ़ें: 50 रुपये से कम के इन 5 पेनी स्टॉक्स पर रखें नजर, 5 साल में दे चुके हैं 612% तक रिटर्न
रेयर अर्थ में चीन का दबदबा
मोबाइल फोन, कंप्यूटर चिप्स, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, डिफेंस सिस्टम, सैटेलाइट्स, विंड टर्बाइन्स और हाई-टेक इंडस्ट्री के रेयर अर्थ का इस्तेमाल होता है. चीन दुनिया के 90 फीसदी से अधिक रेयर अर्थ मिनरल्स निकालता है. साथ ही इसे प्रोसेस कर पूरी दुनिया को सप्लाई करता है. अमेरिका और यूरोप तक चीन की इस सप्लाई चेन पर निर्भर हैं.
Latest Stories

Kalyan Jewellers vs PC Jewellers: कौन घटा रहा है तेजी से कर्ज, क्या दोबारा सोने की तरह चमकेंगे ये दो स्टॉक

अडानी पोर्ट्स में बड़ा बदलाव, गौतम अडानी ने छोड़ा चेयरमैन पद; मनीष केजरीवाल बने नए निदेशक

Gold Rate Today: सोने में आई मामूली गिरावट, MCX पर 101050 रुपये पहुंची कीमत, चांदी में हल्की तेजी
