आज शेयर बाजार बंद, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें क्या है वजह?

आज के दिन इक्विटी, डेरिवेटिव, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग, और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. सभी सेगमेंट्स में कारोबार पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगा. बाजार कल यानी 6 नवंबर (गुरुवार) से सामान्य समय पर फिर से खुलेगा.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे. Image Credit: Getty Images, canva

आज यानी 5 नवंबर 2025 (बुधवार) को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. यह जानकारी एक्सचेंजों के ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर में दी गई है. आज के दिन इक्विटी, डेरिवेटिव, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग, और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. सभी सेगमेंट्स में कारोबार पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगा. बाजार कल यानी 6 नवंबर (गुरुवार) से सामान्य समय पर फिर से खुलेगा.

MCX पर भी सुबह की ट्रेडिंग रहेगी बंद

इसी तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने भी आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ट्रेडिंग बंद रखने की घोषणा की है. हालांकि, शाम 5:00 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक का सत्र सामान्य रूप से चलेगा.

बैंकों में भी अवकाश

देश के कई शहरों में आज बैंकों में भी छुट्टी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टी कैलेंडर में भी गुरु नानक देव जी जयंती को अवकाश के रूप में लिस्टेड किया गया है. यह दिन सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन की स्मृति में मनाया जाता है. इस साल उनका 556वां प्रकाश पर्व (गुरपुरब) है.

अगला बाजार अवकाश 25 दिसम्बर को

आज के बाद, इस साल का अगला और आखिरी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 25 दिसम्बर 2025 (क्रिसमस डे) को होगा. उस दिन भी BSE और NSE दोनों एक्सचेंज बंद रहेंगे. सामान्य दिनों की तरह, बाजार शनिवार और रविवार को भी बंद रहता है.

इसे भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों शेयर, अभी 36% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

कैसा रहा था कल का बाजार?

शेयर बाजार में कल यानी 4 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 519 अंक टूटकर 83,459 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 165 अंक फिसलकर 25,597 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही, जबकि केवल 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर में दबाव देखने को मिला, वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में खरीदारी का रुझान दिखा.

इसे भी पढ़ें-भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.