फ्री में कैसे मिलेगा Jio Coin, कौन कर सकता है यूज, जानें डाउनलोड से लेकर रिडीम करने का तरीका
रिलायंस जियो कॉइन के लॉन्च के बाद से ही ये लगातार सुर्खियों में है. ये एक रिवॉर्ड टोकन है, जिसका इस्तेमाल शॉपिंग से लेकर कई दूसरी चीजों में कर सकते हैं. इसके लिए आपको जियो सर्विसेस का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. तो कैसे फ्री में मिलेगा जियो कॉइन, कैसे करें रिडीम जानें पूरी डिटेल.

How to earn JioCoin: रिलायंस जियो कॉइन अपने लॉन्च के बाद से ही काफी चर्चाओं में है. जियोकॉइन को लेकर कई तरह की अटकलें थीं. माना जा रहा था कि ये क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन असल में ये एक रिवॉर्ड टोकन है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में इसे पेश किया था. मुकेश अंबानी की कंपनी ने ब्लॉकचेन और वेब3 तकनीक को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं. तो आखिर जियो कॉइन कैसे मिलेगा, क्या इसे फ्री में हासिल किया जा सकता है, इसे कौन ले सकता है. आज हम आपको इन्हीं सबके बारे में बताएंगे.
फ्री में कैसे पाएं JioCoin?
जियोकॉइन फ्री में पाने के लिए आपको जियो के ऐप और सर्विर्सेस का उपयोग करना होगा. इसके लिए आप JioSphere ऐप डाउनलोड करें और JioCoin प्रोग्राम के लिए साइन अप करें. इसके लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करें. ये Android, iOS, Mac, Windows और Android TV सभी में उपलब्ध है. JioSphere ऐप पर रजिस्टर्ड होने के बाद ही आप फ्री में JioCoin कमा सकते हैं. यह एक वेब ब्राउज़र है और आप इसका उपयोग फ़ायरफ़ॉक्स, क्रोम, सफारी और दूसरे ब्राउजरों की तरह कर सकते हैं. आप JioSphere ब्राउज़र पर वीडियो देखने, आर्टिकल पढ़ने, गेम खेलने, म्यूजिक सुनने और जानकारी सर्च करने के लिए कर सकते हैं.
इन तरीको से मिलेगा जियो कॉइन
- जियो कॉइन फ्री में पाने के लिए जियो के ऐप्स पर कुछ काम करने होंगे. उसके बदले आपको ये कॉइन टोकन के तौर पर आपके वॉलेट में हर तिमाही यानी (3 महीने) में जमा होंगे.
- कॉइन पाने के लिए जियो या इसके पार्टनर्स के प्रोमोशनल वीडियो और ऐड देखें.
- जियो के प्लेटफॉर्म पर चैट, कॉल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करें.
- जियो या इसके पार्टनर्स के कैंपेन, कॉन्टेस्ट या इवेंट में हिस्सा लें.
साइन-अप कैसे करें?
- अगर आप जियो के मोबाइल ऐप्स यूज करते हैं तो प्रोफाइल सेक्शन में साइन-अप का ऑप्शन मिलेगा.
- कुछ यूटिलिटी ऐप्स में ये टॉप मेन्यू में होगा.
- बस अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और यूज करना शुरू करें.
जियो कॉइन कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?
JioCoin का इस्तेमाल आप जियो सर्विसेज पर ले सकते हैं. आपक जियो प्लान, मेंबरशिप पर छूट के लिए इन्हें रिडीम कर सकते हैं. इन टोकन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे तमाम शॉपिंग प्लेटफार्मों में किया जा सकता है. जियो कॉइन का उपयोग रिलायंस पेट्रोल पंप, जियो मार्ट और दूसरे ऑफलाइन रिलायंस स्टोर्स पर भुगतान के लिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब Pi Coin से कर सकेंगे अमेजन, ईबे, या एपल पे पर शॉपिंग, ये कंपनी ला रही नया वीजा कार्ड
जियो कॉइन यूज के लिए शर्तें
जियो कॉइन यूज करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इसके तहत आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. आपका जियो या इसके किसी पार्टनर के साथ कोई पुराना झगड़ा नहीं होना चाहिए. आपको जियो ने किसी विवाद के तहत बैन न किया हो.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
